-
रियालयंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी 2018 में हुई थी। आनंद पीरामल (Anand Piramal) संग जब ईशा की शादी हुई है। ईशा के ससुराल जाने के बाद हर बार एक खास मौके पर नीता अंबानी की आखें बेटी को याद कर भर ही आती हैं।
-
ईशा की शादी के बाद नीता ने वोग्स मैग्जीन को दिए इंटरव्यू में बताया था कि बेटी की विदाई बेहद दुख देने वाली होती है और वह अपनी बेटी के जाने के बाद बहुत दिनों तक खुद को संभाल नहीं पाई थीं।
-
नीता ने बताया था कि उनकी बेटी ईशा और वह जब भी किसी फंक्शन में जाते थे तो साथ ही सजते-संवरते थे। दोनों एक दूसरे की ड्रेसिंग और मेकअप की प्लानिंग करते थे।
-
नीता का कहना था कि अब ईशा की शादी के बाद जब भी वह कहीं जाने के लिए तैयार होती हैं तो उन्हें अपनी बेटी की याद आ जाती हैं और उसकी कमी महसूस होने लगती है।
-
नीता ने कहा था कि वह अपने बच्चों को अनुशासित रहने में भले ही शुरुआत में सख्त मां की तरह थीं, लेकिन बच्चों के बड़े होने के बाद वह उनकी दोस्त बन गई थीं।
-
नीता का कहना था कि ईशा की शादी के बाद उन्हें वह हर छोटी-छोटी चीजें याद आती हैं जो वह बेटी के साथ करती थीं। जैेसे नाइटआउट या पार्टी में साथ जाना, उसकी तैयारी करना और साथ में तैयार होना आदि।
-
नीता अंबानी ने बताया कि वह एक आम मां की तरह वह भी अपनी बेटी के ससुराल जाने पर दुखी हुईं और उसे बहुत मिस करती हैं। मां की भावनाएं अलग नहीं होती हैं।
-
नीता का कहना था कि मुकेश अंबानी भी ईशा के ससुराल जाने के बाद लंबे समय तक दुखी रहे थे, क्योंकि ईशा से उनका लगाव सबसे ज्यादा था। Photos: Social Media