-  
  आज के व्यस्त जीवन काल में लोग कुछ नियमों को भूल जाते हैं। खासकर जब सपनों का महल यानी अपना घर बनाते हैं तो इस दौरान कई बातों को ध्यान में रखना चाहिए। (Photo: ChatGPT) कठिन फैसले लेने में होगी आसानी, सफलता के लिए याद रखें गीता के ये 10 श्लोक
 -  
  चाणक्य नीति में बताया गया है कि किन सात जगहों पर घर बनाना तो दूर एक दिन भी नहीं रुकना चाहिए। (Photo: Unsplash)
 -  
  चाणक्य नीति के अनुसार ऐसे जगह पर घर बनाना तो दूर एक दिन भी निवास नहीं करना चाहिए जहां पर कोई धनवान व्यक्ति न हो।
 -  
  जिस स्थान पर कोई ब्राह्मण न हो और वह वैदिक शास्त्रों में निपुण न हो वहां भी कभी घर नहीं बनाना चाहिए। चाणक्य नीति: सुखी जीवन का रहस्य, व्यक्ति को इन 6 बातों पर हमेशा विचार करना चाहिए
 -  
  जिस जगह पर कोई प्रशासन न हो वहां पर नहीं रुकना चाहिए।
 -  
  जहां आप घर बना रहे हैं वहां पर अगर जल का कोई स्रोत नहीं है तो उस जगह को छोड़ देना चाहिए।
 -  
  चाणक्य नीति के अनुसार जिस स्थान पर चिकित्सक न हो या फिर इलाज के लिए कोई अस्पताल न हो वहां भी घर नहीं बनाना चाहिए। गीता उपदेश: जीवन में आध्यात्मिक बदलाव और सफलता चाहते हैं तो याद रखें गीता के ये दस उपदेश
 -  
  जिस स्थान पर रोजगार का कोई साधन न हो वहां भी कभी नहीं रुकना चाहिए।
 -  
  ऐसे जगह पर भी घर नहीं बनाना चाहिए या फिर रुकना नहीं चाहिए जहां पर कोई आपका मित्र या सगा संबंधी न हो। विदुर नीति: सफलता के पांच नियम, हर मुसीबत में याद रखें