-
बॉलीवुड के वेटेरेन एक्ट्रेस रही तनुजा से लेकर बबीता और हेमा मालिनी की बेटियों की शादी भी हो चुकी हैं और अब वह नानी भी बन चुकी हैं। बेटियों की शादी के बाद इन एक्ट्रेसेस के बेटों की कमी को दामादों ने पूरा कर दिया है। हालांकि, इसमें दो एक्ट्रेस ऐसी भी है, जिनकी एक बेटी ने शादी नहीं की और एक की बेटी का तलाक हो चुकी है।
-
डिंपल कपाड़िया और राजेश खन्ना की दो बेटियां ट्विंकल और रिंकी हैं। डिंपल को अपनी दोनों ही बेटियों के दामाद बेटे से ज्यादा दोस्त की तरह मिले हैं।
-
बबीता और रणधीर कपूर की बेटिया करिश्मा कपूर और करीना कपूर हैं। करीना के पति सैफ अली खान अपनी सास यानी बबीता से बेहद करीब हैं और बेटे की कमी दूर कर दिए हैं, जबकि बबीता को अपने पहले दामाद यानी संजय कपूर से बेहद दुख मिले थे।
-
एक्ट्रेस तनुजा की दो बेटियां काजोल और तनिषा हैं, लेकिन तनिषा ने शादी नहीं की। हालांकि, काजोल के पति अजय देवगन के आने से तनुजा को बेटे की कमी पूरी हो गई है।
-
हेमा और धर्मेंद्र की दो बेटियां, ईशा देओल और अहाना की शादी हो चुकी है। दोनों बेटियों के पति ने हेमा मालिनी के बेटे की कमी को पूरा कर दिया है।
-
बॉलीवुड की एक्ट्रेस हेलेने को भी अपनी बेटी अर्पिता के पति आयुष शर्मा के रूप में बेटा मिल चुका है।
-
सोनी राजदान को भी जल्दी ही दामाद के रूप में बेटा मिलने वाला है। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी के बाद सोनी राजदान के बेटे की कमी को रणबीर पूरा करेंगे। Photos: Social Media