-

स्किन केयर में नैचुरल इंग्रेडिएंट्स का ट्रेंड लगातार बढ़ता जा रहा है। सेलिब्रिटीज भी अब महंगे केमिकल ट्रीटमेंट्स के बजाय घर पर ही नैचुरल उपायों को अपना रही हैं। इन्हीं में से एक है चावल के पानी से बने आइसक्यूब्स (Rice Water Ice Cubes), जो आपकी त्वचा को ग्लोइंग, टाइट और साफ बनाने में मदद करते हैं। (Photo Source: Unsplash)
-
चावल का पानी यानी Rice Water एशियन स्किनकेयर सीक्रेट माना जाता है, जो स्किन को निखारने के साथ कई समस्याओं को भी दूर करता है। अगर आप इसे रोजाना एक महीने तक लगाती हैं, तो स्किन में जबरदस्त फर्क नजर आ सकता है। आइए जानते हैं इसके फायदे और इस्तेमाल का तरीका। (Photo Source: Freepik)
-
चावल के आइसक्यूब्स के फायदे
पोर्स होंगे टाइट
चावल के पानी में मौजूद ऐमिनो एसिड्स और विटामिन्स त्वचा को कसाव देते हैं। इसके आइसक्यूब्स से रोजाना मसाज करने पर पोर्स सिकुड़ते हैं, जिससे स्किन स्मूद और टाइट दिखती है। लगातार इस्तेमाल से फाइन लाइन्स भी हल्की पड़ने लगती हैं। (Photo Source: Freepik) -
दाग-धब्बे और मुंहासे होंगे कम
चावल का पानी नेचुरल स्किन टोनर की तरह काम करता है। इसमें मौजूद स्टार्च और एंटीऑक्सिडेंट्स स्किन की गहराई तक सफाई करते हैं। इससे मुंहासों में राहत मिलती है और पिगमेंटेशन या दाग-धब्बे धीरे-धीरे हल्के पड़ने लगते हैं। (Photo Source: Unsplash) -
पफीनेस और डार्क सर्कल्स में राहत
अगर आपकी आंखों के नीचे सूजन या डार्क सर्कल्स हैं, तो चावल के आइसक्यूब्स बहुत असरदार साबित होंगे। ठंडक के कारण ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और आंखों की थकान दूर होती है। (Photo Source: Freepik) -
ऑयल कंट्रोल में मददगार
ऑयली स्किन वालों के लिए ये एक नेचुरल समाधान है। चावल का पानी स्किन का पीएच बैलेंस मेंटेन करता है और अतिरिक्त ऑयल को कंट्रोल करता है। इससे स्किन फ्रेश और नॉन-ग्रीसी महसूस होती है। (Photo Source: Unsplash) -
रैशेज और टैनिंग से राहत
अगर धूप में निकलने के बाद सनबर्न या टैनिंग हो गई है, तो चावल के आइसक्यूब्स से मसाज करने पर ठंडक मिलती है और इरिटेशन कम होती है। यह स्किन को हील करने में मदद करता है। (Photo Source: Freepik) -
ऐसे बनाएं चावल के आइसक्यूब्स
आधा कप चावल को एक कप पानी में 20 मिनट तक भिगो दें। अब पानी को छान लें और इसे एक आइस ट्रे में डाल दें।चाहें तो इसमें थोड़ा गुलाबजल या ऐलोवेरा जेल मिला सकते हैं। ट्रे को फ्रीजर में रख दें और जब क्यूब्स जम जाएं तो यूज करें। (Photo Source: Freepik) -
ऐसे करें इस्तेमाल
रोजाना फेस वॉश के बाद एक आइसक्यूब को कॉटन कपड़े में लपेटकर हल्के हाथों से चेहरे पर मसाज करें। 1–2 मिनट तक सर्कुलर मोशन में मसाज करें और फिर चेहरे को नैचुरल तरीके से सूखने दें। चाहें तो बाद में हल्का मॉइस्चराइजर लगा लें। (Photo Source: Pexels) -
बोनस टिप
चावल के पानी को सिर्फ आइसक्यूब्स की तरह ही नहीं, बल्कि फेस टोनर और हेयर रिंस की तरह भी यूज किया जा सकता है। स्प्रे बोतल में भरकर दिन में एक बार चेहरे पर छिड़कें। बालों में लगाने से स्कैल्प क्लीन होता है और हेयर फॉल कम होता है। (Photo Source: Pexels) -
नतीजा
सिर्फ एक महीने तक रोजाना चावल के आइसक्यूब्स से मसाज करने पर आपकी स्किन साफ, टाइट और ब्राइट दिखाई देने लगेगी। यह एक सस्ता, आसान और 100% नेचुरल ब्यूटी हैक है, जिसे कई सेलिब्रिटीज भी अपनी स्किनकेयर रूटीन में शामिल करती हैं। (Photo Source: Pexels)
(यह भी पढ़ें: धुंधला दिखना हो जाएगा दूर! नाश्ते से पहले करें इन 7 चीजों का सेवन, बढ़ती उम्र में भी एकदम परफेक्ट आएगा नजर)