-
अपर्णा यादव से लेकर अदिति सिंह तक कई महिला नेता यूपी विधानसभा चुनाव में उभर कर सामने आई हैं। ये नेता बीजेपी के खेमे की उभरती नेताओं में शामिल हो चुकी हैं। तो चलिए जानें किन महिला नेताओं पर बीजेपी ने भरोसा दिखाया है।
-
उमा भारती से लेकर स्मृति ईरानी और रीता बहुगुणा जोशी तक बीजेपी की स्टार नेताओं में शुमार रही हैं, लेकिन अब नई महिला नेताओं ने भी अपना वर्चस्व कामय करना शुरू कर दिया है।
-
कभी प्रियंका गांधी की चहेती रही अखिलेश सिंह की बेटी अदिति सिंह ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया। अब वह बीजेपी में आते ही प्रियंका गांधी को ललकारने लगी हैं। अदिति ने प्रियंका को रायबरेली में अपने सामने लड़ने तक को ललकारा है।
-
बाराबंकी की पूर्व सांसद और वर्तमान में यूपी बीजेपी की महामंत्री प्रियंका रावत वो उभरती बीजेपी नेता है जिसे हर मीटिंग और अहम अभियान में न केवल देखा जाता है बल्कि वह पार्टी के चुनावी प्लानिंग का भी हिस्सा हैं।
-
दर्शना सिंह महिला मोर्चा की पूर्व अध्यक्ष हैं और पार्टी ने उनका कार्यकाल पूरा होने पर उनको राष्ट्रीय टीम में भेजा है। दर्शना में महिलाओं को एकजुट कर पार्टी के पक्ष में मोड़ने में सक्षम हैं और पार्टी उनपर भरोसा भी करती है।
-
बीजेपी की काफ़ी सक्रिय नेता और प्रदेश मंत्री रहीं प्रेमलता कटियार की बेटी नीलिमा कटियार योगी सरकार में मंत्री हैं और अब वह भी अपनी मां की तरह बीजेपी में सक्रिय महिला नेता बन गई हैं। अपने क्षेत्र में प्रबुद्ध सम्मेलन कराकर नीलिमा भी बीजेपी की पावरफुल नेता में शामिल हो गई हैं। कानपुर की कल्याणपुर सीट से पहली बार विधायक और योगी सरकार के विस्तार में मंत्री बनी नीलिमा ने संगठन में भी कार्यसमिति सदस्य से लेकर प्रदेश मंत्री और महामंत्री तक के पद पर रही हैं।
-
बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और धौरहरा से सांसद रेखा वर्मा उत्तराखंड की प्रभारी हैं, लेकिन यूपी के चुनाव में भी पार्टी उनके चेहरे का इस्तेमाल करती है। ओबीसी वोट बैंक को इस बार पार्टी साधने की कोशिश कर रही है, ऐसे में पार्टी ने कुछ क्षेत्रों में रेखा वर्मा एक अच्छा विकल्प हैं।
-
मुलायम और साधना गुप्ता की बहू अपर्णा यादव भी सपा को छोड़ बीजेपी की नैया में सवार हो गई हैं। अपर्णा ने बीजेपी के राष्ट्रवाद को ही अपना सपना बताया है। सपा के वोट बैंक में सेधमारी के लिए अपर्णा महत्वपूर्ण साबित होंगी।
-
योगी सरकार में राज्य मंत्री स्वाति सिंह का राजनीति में सफ़र बहुत पुराना नहीं है, लेकिन अब वह भी बीजेपी का नामी चेहरा बन चुकी हैं। सरकार बनने के बाद स्वाति सिंह को मंत्री भी बनाया गया और उनको चुनाव के लिए दौरे और प्रचार में मंच पर अहम चेहरे के तौर पर बीजेपी पेश करने लगी है।