-
इस साल अगस्त महीने (अगस्त 2024) की उन वेबसाइटों का नाम सामने आया है जिसे अमेरिका में सबसे अधिक सर्च किया गया। इस लिस्ट में 2 एडल्ट साइट का भी नाम शामिल है। ये डेटा वर्ल्ड ऑफ स्टैटिक्स ने अपने एक्स पर (SimilarWeb) के हवाले शेयर किया है। आइए जानते हैं अमेरिकियों को कौन-कौन सी वेबसाइट पसंद है। (Photo: Pexels)
-
1. पहले स्थान पर गूगल है। (Photo: Pexels)
-
2. अमेरिका में सबसे अधिक बार सर्च की जाने वाली वेबसाइटों की लिस्ट में यूट्यूब दूसरे स्थान पर है। (Photo: Pexels)
-
3. फेसबुक (Photo: Pexels)
-
4. ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेज़न (Photo: Pexels)
-
5. रेडिट.कॉम (Photo: Pexels)
-
6. याहू. कॉम (Photo: Pexels)
-
7. x. कॉम (Photo: Pexels)
-
8. इंस्टाग्राम. कॉम (Photo: Pexels)
-
9. विकिपीडिया (Photo: Pexels)
-
10. माइक्रोसॉफ्टऑनलाइन. कॉम (Photo: Pexels)
-
जिन दो एडल्ट साइटों को अमेरिका में सबसे अधिक बार सर्च किया गया वो 27वें स्थान पर पॉर्नहब. कॉम और 33वें स्थान पर एक्सवीडियो.कॉम है। (Photo: Pexels)
-
इसके अलावा अमेरिका में अगस्त 2024 में लिंक्डइन, सीएनएन, नेटफ्लिक्स, चैटजीपीटी, टिकटॉक, पिनटेरेस्ट, रोबोक्स और नेक्सडोर वेबसाइटों को भी सबसे अधिक बार सर्च किया गया है। (Photo: Pexels) (यह भी पढ़ें: International Literacy Day: दुनिया के किस देश में रहते हैं सबसे कम पढ़े-लिखे लोग? जानें भारत में कितनी है साक्षरता दर)