-
भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक रिश्ते काफी अच्छे हैं। 2023-24 अमेरिका, भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार रहा। पिछले वित्त वर्ष में भारत का निर्यात 77.51 बिलियन अमेरिकी डॉलर था और आयात 42.2 बिलियन अमेरिकी डॉलर रहा। (Photo: Pexels)
-
अमेरिका और भारत एक दूसरे से कई चीजें खरीदते हैं। अमेरिका से भारत पेट्रोलियम, कच्चे हीरे, तरल प्राकृतिक गैस, सोना और कोयला से लेकर बादाम तक आयात करता है। (Photo: Pexels)
-
भारत दुनिया के कई देशों से ड्राई फ्रूट्स खरीदता है जिसमें अमेरिका भी शामिल है। अमेरिका से इंडिया एक ड्राई फ्रूट्स अच्छी मात्रा में खरीदता है। (Photo: Pexels)
-
जिस ड्राई फ्रूट्स की हम बात कर रहे हैं उसके लिए अमेरिकी सिर्फ 4 से 5 डॉलर खर्च करते हैं लेकिन भारत में ये 800 रुपये से लेकर 900 रुपये तक में मिलता है। (Photo: Pexels) अफगानिस्तान से क्या-क्या खरीदता है भारत? बेहद महंगी है ये चीज, 10 ग्राम की कीमत 100-150 रुपये
-
दरअसल, हम बादाम की बात कर रहे हैं जो अफगानिस्तान के अलावा अमेरिका से भी भारत आयात करता है। (Photo: Pexels)
-
इंटरनेट की जानकारी के अनुसार अमेरिका में एक किलो बादाम का दाम 4.67 डॉलर के करीब है। भारतीय रुपये में इसको कन्वर्ट करेंगे तो ये 394 रुपये होगा। (Photo: Pexels)
-
भारत में औसतन एक किलो बादाम का दाम 800 रुपये से शुरू होता है। ऐसे में भारतीय इसे दोगुना से भी ज्यादा पैसा देकर खरीदते हैं। (Photo: Pexels) अफगानिस्तान से ये एक चीज खूब आती है भारत, वहां सिर्फ 350 रुपये कीमत और भारतीय देते हैं 700 रुपये से अधिक
