-
अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) कुंडा (Kunda) में साल 2019 में चुनावीसभा को संबोधित कर रहे थे और इस दौरान न केवल राजा भैया (Raja Bhaiya) बल्कि, उनकी बीजेपी से नजदीकी पर भी उन्होंने खूब कटाक्ष किया था। अखिलेश ने कहा था की बीजेपी में सांसद और विधायक एक दूसरे का स्वागत जूतों की सलामी देकर करते हैं। इस दौरान अखिलेश यादव ने संतकबीरनगर में बीजेपी विधायक और सांसद के बीच हुई जूतेबाजी का भी जिक्र कर मजा लिया था।
-
यूपी में अखिलेश यादव और योगी आदित्यनाथ ही इन दिनों सबसे ज्यादा एक-दूसरे के विरोधी नजर आते हैं। किसी भी इंटरव्यू या सभा में दोनों ही एक-दूसरे की कमियों की लिस्ट गिनाते रहते हैं।
-
बीजेपी को हराने के लिए 2019 में सपा और बसपा का गठबंधन हुआ था और 24 साल बाद सपा और बसपा ने मंच साझा किया था।
-
सपा के बसपा के नजदीक जाने से राजा भैया को सबसे ज्यादा तकलीफ हुई थी और यही कारण था कि मुलायम सिंह यादव के तमाम अहसान के बाद भी राजा भैया सपा से दूर हो गए थे।
-
अखिलेश यादव को राजा भैया की ये बगावत पसंद नहीं आई और जब वह कुंडा में सभा करने पहुंचे तो राजा भैया और बीजेपी पर जमकर बरस पड़े थे।
-
अखिलेश यादव ने इस चुनावी रैली में संतकबीरनगर के उसस प्रकरण पर चुटकी ली थी, जिसमें शिलापट्ट पर सांसद शरद त्रिपाठी अपना नाम न देखकर विधायक राकेश सिंह बघेल पर जूते बरसा दिए थे।
-
अखिलेश यादव ने कहा था कि जिस पार्टी के सांसद और विधायक एक-दूसरे का स्वागत 21 जूतों की सलामी से करते हैं, वहां देखते हैं कितना स्वागत राजा भैया का होता है।
-
बता दें कि, सपा से दूरी के बाद राजा भैया की नजदीकी योगी आदित्यनाथ से बढ़ने लगी है और इसी पर अखिलेश यादव ने ये तंज किया था।
-
Photos: PTI