-
काजोल ने अपने पिता के विरोध के बावजूद अजय देवगन से शादी की थी। जबकि काजोल उस समय अपने करियर के पीक पर थीं। काजोल और अजय देवगन की शादी को करीब 22 साल हो चुके हैं और दोनों खुशमिजाज़ दंपति माने जाते हैं, लेकिन एक शो में अजय देवगन की भूल पर काजोल नाराज हो गई थीं।
-
वाकया तब का है जब अजय देवगन, करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ में आए थे और इस शो में करण रैपिड फायर राउंड के तहत सवाल कर रहे थे। यह भी पढ़ें-शाहरुख खान–काजोल को साथ देखकर अबराम को जानें क्यों आता था गुस्सा, एक्ट्रेस को नापसंद करने की थी ये खास वजह
-
करण जौहर ने अजय देवगन से उनकी शादी की डेट पूछी तो एक्टर डेट ही भूल गए थे। यह भी पढ़ें- काजोल और शाहरुख खान का ये गाना 23 बार हुआ था रिजेक्ट, आज सुपरहिट गानों में होती है गिनती
-
खास बात ये थी कि अजय के साथ काजोल भी वहां मौजूद थीं। काजोल को अजय का शादी की तारीख भूलना अच्छा नहीं लगा।
-
बता दें कि, अजय देवगन और काजोल ने 24 फरवरी 1999 को शादी की थी। यह भी पढ़ें- शाहरुख खान-ऐश्वर्या राय से लेकर रेखा-अमिताभ तक, इन स्टार्स ने छोटी उम्र के पार्टनर संग किया था फिल्मों में रोमांस
-
काजोल हैरान तब हुईं जब वह फिल्म ‘दिलवाले’ के प्रमोशन के दौरान शाहरुख और काजोल दोनों करण जौहर के शो में आए थे।
-
शो में जब करण ने शाहरुख से काजोल की शादी की डेट पूछी तो वह कुछ सेकेंड सोचकर ही सही ड्रेट बता डाले थे।
-
काजोल शाहरुख का जवाब सुनकर हैरान हो गई थीं, क्योंकि अजय तक को ये याद नहीं था।यह भी पढ़ें- शाहरुख और सलमान खान को जब ममता कुलकर्णी ने लगाई थी फटकार, इस वजह से थीं नाराज
-
Photos: Social Media