-
बॉलीवु की फिल्मों में ही नहीं किसी भी पब्लिक इवेंट जब ऐश पहुंचती हैं तो सबकी नजरें उनकी ओर मुड़ जाती हैं। एशिया के सबसे रिच बिजनेसमैन मुकेश और नीता अंबानी के बच्चों की शादी में भी ऐश प्वाइंट ऑफ अटरेक्शन बनी हुई थीं। ऐश्वर्या ने अंबानी परिवार में अपनी मौजूदगी अलग तरीके से दर्ज कराई थी।
-
बता दें कि अंबानी परिवार से अमिताभ बच्चन का बहुत गहरा संबंध रहा है। नीता अंबानी के साथ ऐश की दोस्ती भी बेदह खास है। इसलिए अंबानी के हर फंक्शन में बच्चन परिवार जरूर होता है। इसे भी पढ़ें-इंटरव्यू के दौरान ऐश्वर्या राय जब अभिषेक बच्चन से कर बैठी थीं किस की डिमांड, वजह सुन हैरान रह जाएंगे
-
नीता अंबानी की बेटी ईशा और आकाश अंबानी के प्री-वेडिंग से लेकर शादी तक ऐश मौजूद थीं। दोनों ही फंक्शन में ऐश ने अपना डासिंग परफार्मेंस दिया था। इसे भी पढ़ें- रेखा और अमिताभ बच्चन की बहू ऐश्वर्या राय की इन फ़िल्मों का एक ही था मुद्दा, देखिए कितनी जुदा दिखीं थीं दोनों
-
आकाश अंबानी की शादी में ऐश ने अभिषेक बच्चन के साथ डांस किया था। इसे भी पढ़ें-
ऐश्वर्या राय इस बात से सोनम कपूर से थीं नाराज, एक्ट्रेस से जुड़ी जानें ये 5 कंट्रोवर्सी -
ईशा अंबानी की शादी में ऐश ने अन्य बॉलीवुड स्टार्स के साथ खाना परोसने की रस्म भी अदा की थी। इसे भी पढ़ें- ऐश्वर्या राय और जया बच्चन ने पहली बार साथ में इस वजह से पहनी थी पारंपरिक तरीके से बंगाली साड़ी
-
ऐश्वर्या ईशा की प्री-वेडिंग पार्टी में मनीष मल्होत्रा की डिजाइन डिजाइनर लाल सूट पहना था और अभिषेक ब्लैक सूट में नजर आए थे।
-
वहीं, अंबानी परिवार के संगीत समरोह में वह गोल्डन जरी वाली साड़ी पहनी थीं, जबकि नीता अंबानी व्हाइट और पिंक जरी वाली साउ़ी पहनी थीं।
-
इस मौके पर अभिषेक और आराध्या ने भी ट्रेडिशनल ड्रेस पहना था। इसे भी पढ़ें-
27 साल पहले ऐश्वर्या राय बनी थीं मिस वर्ल्ड, उम्र के साथ बढ़ती गई और खूबसूरती, देखें ये तस्वीरें -
Photos: Social Media
