-
सेलेब्रिटीज के इश्क और ब्रेकअप हमेशा ही चर्चाओं में रहते हैं, लेकिन इस ब्रेकअप का असर किस सेलेब्स पर क्या पड़ता है यह बाद में ही पता चलता है। टीवी एक्ट्रेस मायरा मिश्रा (Myra Mishra) ने भी शेखर सुमन (Shekhar Suman) के बेटे अध्ययन सुमन (Adhyan Suman) के साथ हुए ब्रेकअप के बाद का हाल बयां किया था। ब्रेकअप से वह इस कदर टूट गई थीं कि उनको एंग्जाइटी अटैक और बेहोशी के दौरे तक पड़ने लगे थे। ब्रेकअप के साइड इफेक्ट मायरा पर कैसा रहा था और वो इससे कैसे बाहर आईं, आइए जानें।
-
मायरा मिश्रा दो साल तक अध्ययन सुमन के साथ रिलेशनशिप में थीं, लेकिन दो साल बाद उनके बीच मतभेद शुरू हो गया था।
-
ब्रेकअप के समय वह अपने टीवी शो ‘गुड्डन तुमसे ना हो पायेगा’ कर रही थीं। मायरा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि इस शो के दौरान वह एंग्जाइटी में थीं।
-
मायरा ने बताया था कि मैं सेट पर एक दिन में 5 बार एंग्जाइटी अटैक के कारण बेहोश हो जाती थी और फिर मुझे अस्पताल में भर्ती कराया जाता था।
-
मायरा का कहना था कि अस्पताल से दो दिन बाद वह घर वापस आ जाती थीं। मायरा का कहना था कि उनका ऐसा रिश्ता कभी नहीं रहा जहां वह किसी के इतने करीब आई हों। वह एक ऐसी इंसान हैं जो इस तरह की स्थितियों को नहीं देख सकता था
-
मायरना का कहना था कि जब कोई व्यक्ति अपने पार्टनर के साथ इतना समय बिताता है तो वो रिश्ते को याद नहीं करता है, लेकिन उसके जीवन में उस व्यक्ति की मौजूदगी को याद करता है। ऐसे में जब वह नहीं रहता है तो दिल को बहुत दर्द होता है।
-
मायरा ने बताया था दो साल का साथ उनके मन से उतरने में इतना वक्त लगा कि वह खुद को खोती जा रही थीं, लेकिन ऐसे वक्त में उनके कुछ खास दोस्तों ने ही उनका साथ दिया और धीरे-धीरे वह इस दर्द से बाहर आने लगी थीं।
-
मायरा ने कहा कि उनके ब्रेकअप की वजह कुछ दोस्त थे जो अध्ययन और उनके बीच मिसअंडरस्टैडिंग क्रियेट कर दिए थे। वाजूद इसके मायरा ने कहा था कि इतना होने के बाद भी उनका प्यार या रिश्तों पर से भरोसा नहीं उठाहै।
-
मायरा ने कहा था कि अगर उन्हें अच्छा लड़का मिल जाए तो मुझे दोबारा डेटिंग करेंगी, लेकिन,वह इसे पक्के तौर पर पब्लिक नहीं करेंगी। अब वह छुपा कर प्यार करेंगी। खास कर अपने दोस्तों को अपने प्यार से नहीं मिलवाएंगी। (All Photos: Social Media)
