-
प्रकृति ने हमें कई औषधीय उपहार दिए हैं, और शहद उनमें से एक अनमोल खजाना है। सदियों से आयुर्वेद और घरेलू उपचारों में शहद का उपयोग एक प्राकृतिक औषधि के रूप में होता आया है। (Photo Source: Pexels)
-
इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स, एंटीबैक्टीरियल गुण और आवश्यक पोषक तत्व इसे एक शक्तिशाली हीलिंग एजेंट बनाते हैं। आइए जानते हैं शहद के सात जबरदस्त उपचार गुणों के बारे में—
(Photo Source: Pexels) -
इम्यूनिटी बढ़ाए
शहद में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और जीवाणुनाशक तत्व शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करते हैं। यह वायरल व बैक्टीरियल संक्रमणों से लड़ने में मदद करता है और आपको सामान्य सर्दी-जुकाम से सुरक्षित रखता है। (Photo Source: Pexels) -
गले की खराश और खांसी में राहत
अगर गला बार-बार खराब होता है या खांसी से परेशान हैं, तो एक चम्मच शहद चमत्कार कर सकता है। शहद गले पर कोटिंग बनाकर जलन और खांसी को कम करता है, जिससे तुरंत राहत मिलती है। (Photo Source: Pexels) -
पाचन तंत्र को दुरुस्त रखे
शहद में प्रीबायोटिक गुण होते हैं जो आंतों में अच्छे बैक्टीरिया को बढ़ावा देते हैं। यह इर्रिटेबल बॉवेल सिंड्रोम (IBS) जैसी समस्याओं में आराम पहुंचा सकता है और समग्र पाचन स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है। (Photo Source: Pexels) -
घाव भरने में सहायक
शहद को बाहरी चोट, जलने या सर्जिकल घावों पर लगाने से तेजी से घाव भरता है। इसके एंटीसेप्टिक और एंटीबैक्टीरियल गुण संक्रमण को रोकते हैं और त्वचा की मरम्मत में मदद करते हैं। (Photo Source: Pexels) -
त्वचा के लिए फायदेमंद
शहद का मॉइस्चराइजिंग और एंटीबैक्टीरियल नेचर इसे स्किन केयर का नेचुरल विकल्प बनाता है। यह मुंहासों, ड्राय स्किन और छोटे-मोटे त्वचा संक्रमणों में राहत देता है। (Photo Source: Pexels) -
ब्लड शुगर को नियंत्रित करे
हालांकि शहद भी शक्कर का स्रोत है, लेकिन इसका ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होता है। सीमित मात्रा में सेवन करने पर यह ब्लड शुगर को स्थिर रखने में मदद करता है, खासकर रिफाइंड शुगर की तुलना में। (Photo Source: Pexels) -
नींद को बेहतर बनाए
रात को सोने से पहले एक चम्मच शहद लेने से नींद की गुणवत्ता में सुधार हो सकता है। यह शरीर में मेलाटोनिन रिलीज़ को बढ़ावा देता है और ब्लड शुगर लेवल को बैलेंस करता है, जिससे गहरी नींद आती है। (Photo Source: Pexels)
(यह भी पढ़ें: रोज क्यों खानी चाहिए 10 काली मिर्च? हेल्थ एक्सपर्ट ने बताया कैंसर संग ये रोग भी हो सकते हैं खत्म)