-
टीम इंडिया के पोशाक के आधिकारिक प्रायोजक नाइकी ने गुरुवार को टीम का नया अंतराष्ट्रीय एकदिवसीय किट पेश किया जिसका खिलाड़ी शुक्रवार से ऑस्ट्रेलिया में शुरू हो रहे त्रिकोणीय श्रृंखला में इस्तेमाल करेंगे। (स्रोत: ट्विटर)
-
भारतीय क्रिकेटर रविवार को जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान में उतरेंगे तो उनके साथ उनका यह नया वनडे किट दिखेगा। (स्रोत: ट्विटर)
-
इस किट में नयी जर्सी और लोअर होंगे और प्रत्येक किट औसतन 33 रिसाइकिल की नई प्लास्टिक की बोतलों से तैयार की गयी है। नाइकी ने टीम इंडिया की नयी जर्सी नाइकी की नवीनतम वैश्विक डिजाइन के साथ तैयार की है ताकि टीम को अपना सर्वश्रेष्ठ देने में मदद मिले। (स्रोत: ट्विटर)
-
नाइकी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि टीम इंडिया की पोशाक को खिलाड़ियों की मांगों के अनुरूप और मैदान पर खिलाड़ियों के लय और गति को लेकर जुटाए गए आंकड़े के आधार पर तैयार किया गया है। किट को बनाने में नाइकी ड्राई-फिट तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जिससे खिलाड़ियों के शरीर के तापमान को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी ताकि खिलाड़ी अपने खेल पर ज्यादा ध्यान दे सके। (स्रोत: ट्विटर)