-
फार्म में लौटे विराट कोहली के शतक के बाद मोहम्मद शमी की अगुआई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से भारत ने विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ जीत के सिलसिले को जारी रखते हुए रविवार को यहां ग्रुप बी मैच में 76 रन की जीत के साथ आगाज किया। (फोटो: रॉयटर्स)
-
विश्व कप में पाक के खिलाफ छह मैचों में यह भारत की छठी जीत है। साल 1992 में आस्ट्रेलिया में हुए विश्व कप के साथ शुरू हुई इस प्रतिद्वंद्विता में हमेशा भारतीय टीम अव्वल साबित हुई है। (फोटो: रॉयटर्स)
-
विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ शतक जमाने वाले पहले भारतीय बने कोहली की 126 गेंदों में आठ चौकों की मदद से 107 रन की पारी के अलावा सुरेश रैना (74) और शिखर धवन (73) के उम्दा अर्धशतकों की मदद से भारत ने सात विकेट पर 300 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। (फोटो: रॉयटर्स)
-
इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम शमी (35 रन पर चार विकेट), मोहित शर्मा (35 रन पर दो विकेट) और उमेश यादव (50 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 47 ओवर में 224 रन पर ढेर हो गई। (विस्तृत खबर पेज 12 पर) (फोटो: रॉयटर्स)
-
पाकिस्तान की ओर से कप्तान मिस्बाह उल हक ने सर्वाधिक 76 रन बनाए जबकि अहमद शहजाद ने 47 रन की पारी खेली। (फोटो: रॉयटर्स)
