-
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित बायोपिक फिल्म आ रही है जिसका नाम ‘अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी’ है। (Photo: Anant Joshi/Insta)
-
इस फिल्म में योगी आदित्यनाथ के जीवन से जुड़े कई पहलुओं को दिखाया जाएगा। लेकिन फैंस को सबसे अधिक दिलचस्पी इस चीज को लेकर है कि सीएम योगी का किरदार कौन निभा रहा है। (Photo: Still From Film Teaser)
-
‘अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी’ में सीएम योगी आदित्यनाथ का किरदार अभिनेता अनंत जोशी निभा रहे हैं जिनका लुक देखकर कहेंगे कि वो मुख्यमंत्री के किरदार में पूरी तरह रमे हुए हैं। (Photo: Still From Film Teaser)
-
योगी आदित्यनाथ का किरदार निभाने के लिए अनंत जोशी ने कड़ी मेहनत की है। यहां तक की उन्होंने अपना सिर तक मुंडवा लिया है। सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने एक योगी की तरह जीवन यापन भी शुरू कर दिया है। (Photo: Still From Film Teaser)
-
यह फिल्म इसी साल 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। आइए जानते हैं कौन हैं अनंत जोशी? (Photo: Still From Film Teaser)
-
अनंत विजय जोशी का जन्म उत्तर प्रदेश के आगरा में साल 1989 में हुआ था। 35 वर्षीय अनंत ने अदाकारी की दुनिया में साल 2011 में फिल्म ‘वो पांच दिन’ से रखा था। (Photo: Still From Film Teaser)
-
ये वही अनंत जोशी हैं जिन्होंने ब्लॉकबस्टर फिल्म 12वीं फेल में विजय मेसी के दोस्त का किरदार निभाया था। जो उन्हें अपने साथ दिल्ली ले आए थे और फिर सिविल की तैयारी के लिए प्रेरित किया था। (Photo: Anant Joshi/Insta)
-
अनंत विजय जोशी ने वो पांच दिन के बाद ये सिनेमा है, मेरा राम खो गया , कोबाल्ट ब्लू, कटहल 12वीं फेल और ब्लैकआउट जैसी फिल्मों में काम किया है। (Photo: Anant Joshi/Insta)
-
वेब सीरीज सिर्फ फिल्मों में ही नहीं वेब सीरीज में भी अपनी दमदार अदाकारी से अनंत जोशी दर्शकों का दिल जीत चुके हैं। गंदी बात, वर्जिन भास्कर, वर्जिन भास्कर 2, बी माई कोरंटाइन, पौरशपुर ये काली काली आंखें और मामला लीगल है जैसी वेब सीरीज में नजर आ चुके हैं। (Photo: Still From Film Teaser)
-
बलिदान जरूरी था इसके अलावा अनंत जोशी कई टीवी सीरियल में भी काम कर चुके हैं। फिलहाल वो योगी आदित्यनाथ का किरदार निभाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। हाल ही में IANS को दिए अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि, बाल कटवाना सिर्फ एक बाहरी बदलाव नहीं था। ये मेरे अंदर के एक हिस्से को छोड़ने जैसा था। ये मेरे लिए सिर्फ एक लुक नहीं था, बल्कि योगी की भूमिका को पूरी तरह से अपनाने का तरीका था। लेकिन इस किरदार के लिए ये बलिदान जरूरी था। मैं नकलीपन नहीं चाहता था। मुझे इसे जीना था। मुझे योगी बनना था, सिर्फ उनका अभिनय नहीं करना था। (Photo: Anant Joshi/Insta) योगी आदित्यनाथ ने सिर्फ दो लेकिन अखिलेश यादव ने तो इन 9 शहरों का बदला था नाम