-
आक्रामक क्रिकेट खेलने के मुरीद कोहली ने कहा कि वह अपनी टीम को हर तरह की शंकाओं और असुरक्षा से मुक्त करना चाहते हैं. उन्होंने कहा ,‘‘ हम एक जैसा क्रिकेट खेलना पसंद करते हैं. मैं टेस्ट मैचों में उन्हें हर तरह की आशंकाओं और असुरक्षा से दूर रखना चाहता हूं। मैदान पर आस्ट्रेलिया को खेलते देखने पर लगता है कि वह एक ईकाई के रूप में खेल रही है। हमें उन्हें हराने के लिये अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना पड़ता है। मैं चाहता हूं कि भारतीय क्रिकेट टीम भी ऐसी ही हो।’’
-
नए टेस्ट कप्तान विराट कोहली इन दिनों काफी हैरत में हैं। कोहली ने उस दिन की इस घटना को याद करते हुए कहा कि माहौल कुछ शांत होने पर मैं अपने कमरे में गया, अनुष्का वह सीरीज देखने आई थीं, मैंने उसको इस बारे में बताया, वह भी यह जानकर चौंक गई थी।
-
कोहली ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा: ‘अभी अभी एनएच 10 फिल्म देखी और खुश हो गया। क्या बेहतरीन फिल्म है और विशेषकर मेरे प्यार अनुष्का शर्मा का प्रदर्शन बेजोड़ है। बहुत गर्व है। ’
-
भारत के नए टेस्ट कप्तान कोहली हाल में गलत कारणों से चर्चा में रहे। उन्होंने हाल में एक पत्रकार को गाली दे दी थी। उन्हें लगा था कि उक्त पत्रकार ने उनके और अनुष्का शर्मा के संबंधों के बारे में लिखा है। बाद में एक अन्य पत्रकार के जरिए विराट ने उक्त पत्रकार से माफी मांग ली थी।
-
बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की हालिया रिलीज हुई फिल्म ‘एनएच 10’ अपने पहले वीकेंड में 13.30 करोड़ की कमाई करने में सफल रही। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
फिल्म ‘एनएच 10’ समाज की कुछ कड़वी सच्चाइयों पर रोशनी डालती है। मसलन छोटे शहरों में औरतों की तरफ छोटी सोच, लोकल पुलिस की लापरवाही और दूसरे जगहों से आए लोगों की लाचारी और बेबसी का फायदा लोग कैसे उठाते है। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)