-
सेलेब्रिटी कपल डेविड और विक्टोरिया बेकहम आलीशान जिंदगी जीते हैं ये तो कई लोग जानते हैं लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि इस स्टार कपल ने तकरीबन 52 लाख रुपए एक ऐसा कमरा बनवाने में खर्च कर दिए जहां वे अपने अंडरगारमेंट्स रखेंगे। चलिए आपको बताते हैं कि यह पूरा मामला क्या है। (अगली स्लाइड पर जाएं)
-
इस कपल ने 51.52 लाख रुपए खर्च करके एक आलीशान घर बनवाया है जिसमें एक कमरा अंडरमारमेंट्स रखने के लिए भी है। इस कमरे को बनवाने में तकरीबन 52 लाख रुपए की लागत आई है।
-
अंग्रेजी वेब पोर्टल मिरर डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक यह कमरा घर में कराया गया नया कंस्ट्रक्शन है। इससे पहले घर के भीतर मसाज रूम और कैटवॉक रूम बनवाने पर यह जोड़ा काफी पैसा खर्च कर चुका है।
-
यदि आप इतना ही सुन कर हैरान हैं तो जान लीजिए कि इस जोड़े से अपने बेडरूम के बाईं तरफ डिजाइनर कपड़े रखने के लिए भी एक कमरा बनवाया है और एक आलीशान कमरा उनके जूते वगैरह रखने के लिए अलग है।
-
अंडरगारमेंट्स रखने के लिए बनवाए गए इस कमरे के दरवाजे पर सिक्योरिटी कीपैड लगाए गए हैं ताकि बच्चे इस कमरे में नहीं जा सकें।
-
-
-
(All Photo's Credit: Victoria Beckham Instagram)
