-
बॉलीवुड अभिनेता सलमान के वकील ने मुंबई हाईकोर्ट में दलील दी की इस अभिनेता की संलिप्तता वाले 2002 के ‘हिट एंड रन’ मामले में उन्हें अभियोजन द्वारा पेश किए गए एक अहम गवाह ने फंसाया, जिसे सिखाया पढ़ाया गया था। गौरतलब है कि खान को सत्र अदालत ने मई में पांच साल की कैद की सजा सुनाई थी। उन पर 28 सितंबर 2008 को उपनगरीय बांद्रा में एक दुकान के बाहर सो रहे लोगों को कुचलने का आरोप है जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और चार अन्य घायल हो गए थे। अभिनेता जमानत पर हैं। उन्होंने उच्च न्यायालय में अपील दायर की थी। खान के वकील अमित देसाई ने शुक्रवार को कहा कि घायलों में शामिल मुस्लिम शेख ने 2006 में मजिस्ट्रेट को (प्रथम सुनवाई के दौरान) बताया कि उसने दुर्घटना के बाद कार से उतरते किसी को नहीं देखा था। (PHOTO-PTI) (07/08/2015)
-
एफटीआईआई के आंदोलनकारी छात्र अपने रुख से पीछे हटते हुए नहीं दिख रहे हैं। उन्होंने अपने प्रदर्शन का विस्तार करने के लिए अन्य संस्थानों से संपर्क करने की योजना बनाई है। वहीं पुणे स्थित संस्थान के प्रबंधन ने शुक्रवार को पाठ्यक्रम पूरा कर चुके 30 छात्रों से उनके छात्रावासों के कमरे खाली करने को कहा। साथ ही संस्थान के प्रशासन ने कक्षाएं नहीं चलने का हवाला देते हुए 82 अस्थाई कर्मचारियों की सेवा खत्म करने का फैसला किया है। (PHOTO-PTI) (07/08/2015)
लोकसभा में भावुक अंदाज़ में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की अपनी सफाई पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उनपर पर बड़ा हमला बोला है। सोनिया ने सुषमा की सफाई को खारिज करते हुए उन्हें एक एक्सपर्ट ड्रामेबाज बताया। सोनिया ने मीडिया से वार्तालाप करते हुए वित्तमंत्री सुषमा स्वराज को एक अच्छा अनुभवी नाटकबाज करार दिया। बैठक के दौरान मां सोनिया के साथ ही राहुल गांधी ने भी सुषमा पर नया आरोप लगाया है। जब पत्रकारों ने राहुल से सवाल पूछा कि सुषमा की जगह अगर सोनिया होतीं तो क्या करतीं, इस पर राहुल ने कहा, ”वह ऐसा नहीं करतीं। राहुल ने आगे कहा, ”सुषमा ने ये काम छुपकर किया है। सुषमा देश को ये भी बताएं कि उनके पति और बेटी को कितना पैसा मिला है’। (PHOTO-PTI) (07/08/2015) -
विवादों मे घिरीं राधे मां को लेकर एक टीवी चैनल ने दावा किया है कि वे गुरुवार सुबह से औरंगाबाद के एक रिसॉर्ट में ठहरी हैं। बताया जा रहा है कि मिडॉज रिसॉर्ट औरंगाबाद सिटी से करीब 3 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद है। इस बीच, मुंबई पुलिस ने मुंबई में राधे मां के घर की तलाशी ली। पुलिस ने उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया है। इस नोटिस के बाद राधे मां भारत के बाहर जाने वाली किसी फ्लाइट में नहीं बैठ सकती हैं। (PHOTO-PTI) (07/08/2015)
फास्ट फूड में बात अगर साउथ इंडियन की फूड की करें तो सबसे पहले इडली सांभर का नाम आता है, जिसे बच्चों से लेकर बड़े तक पसंद करते हैं। लेकिन आप की खबर में डेलिशियस सांभर में चूहा पाया गया है। ये घटना एक सरकारी होस्पिटल triggered panic के नजदीकी एरिया की है। जैसे सांभर में चूहे आने की खबर पता लगी तो हेल्थ डिपार्टमेंट को सूचित किया गया। बाद में एरिया के सभी होटल्स को के खान-पान व्यवस्था की जांच के आदेश दिए गए हैं। (PHOTO-PTI) (07/08/2015)
