-
TMC MP Nusrat Jahan Wedding: लोकसभा चुनाव 2019 के वक्त ममता की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सबसे खूबसूरत सांसद और बंगाली एक्ट्रेस नुसरत काफी सुर्खियों में आईं थीं। अब एक बार फिर वह अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं। नुसरत की शादी का जश्न तुर्की के शहर इंस्तानबुल में जारी है। 17 जून को उनकी हल्दी सेरेमनी हुई और आज (18 जून) को संगीत सेरेमनी चल रही है। नुसरत की शादी से संबंधित रस्मों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन्हीं तस्वीरों में उनके होने वाले पति की भी एक झलक सामने आई है। हल्दी की रस्म की तस्वीर खुद नुसरत ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की, जिसमें वह पूरे 16 शृंगार में दिख रही हैं। सुर्ख लाल रंग की साड़ी, बालों में सफेद गज़रा, कानों में गोल्डन इयरिंग और माथे पर बिंदी लगाए हुए नुसरत बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। तस्वीरें देखकर साफ जाहिर है कि उनकी शादी हिंदू रीति-रिवाज से हो रही है। बता दें कि सांसद बनने के बाद ही नुसरत ने अपने बॉयफ्रेंड से सगाई की थी। इस बात की जानकारी भी नुसरत ने अपने सोशल अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर कर दी थी। बहरहाल, यहां हम आपको नुसरत के वैवाहिक समारोह की तस्वीरें दिखा रहे हैं। आइए डालते हैं बंगाली एक्ट्रेस की खूबसूरत तस्वीरों पर एक नजर। (All Pics- Instagram)
-
हल्दी सेरेमनी के दौरान पारंपरिक वेशभूषा में नुसरत जहां का यह अवतार हर किसी को उन्हें निहारने के लिए आकर्षित कर देने वाला है।
-
हाल ही में नुसरत जहां के होने वाले पति ने भी तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह क्रीम कलर का कोट पेंट पहने दिख रहे हैं।
-
नुसरत कोलकाता के जाने-माने बिजनेसमैन निखिल जैन ने शादी कर रही हैं। दोनों अलग-अलग धर्मों से ताल्लुक रखते हैं लेकिन कहते हैं प्यार मजहब की सीमाओं से परे है।
-
हाल ही में नुसरत ने इंस्टाग्राम पर ये तस्वीर शेयर की है, जिसके जरिए उन्होंने अपने समर्थकों से आशीर्वाद मांगा है। उन्होंने लिखा है, ''मेरे पास इस तस्वीर के लिए कोई कैप्शन नहीं है, मुझे सिर्फ आपके आशीर्वाद की जरूरत है।''
-
तस्वीर में नुसरत सिंपल लुक में भी खूबसूरत दिख रही हैं।
-
अपने होने वाले पति निखिल के साथ नुसरत। 16 जून को नुसरत और उनके रिश्तेदार तुर्की के लिए रवाना हुए थे।
-
नुसरत की शादी 19 और 21 जून के बीच है। तुर्की में शादी करने के बाद भारत में यह कपल रिसेप्शन पार्टी देगा।
-
सांसद बनने के बाद नुसरत ने रिंग की ये तस्वीर शेयर कर लिखा था ''जब आखिरकार सच सपने से बेहतर हो, जिंदगी में एक-दूसरे को थामे रखना।'' शेयर की गई तस्वीर बहुत रोमांटिक थी, जिसमें नुसरत अपने हमसफर का हाथ थामे हुए दिख रही हैं और साथ में रिंग भी नजर आ रही है।
-
ट्रेडिशनल अवतार में नुसरत एक महारानी की तरह दिख रही हैं।
-
तस्वीर नुसरत ने फादर्स डे के मौका पर शेयर की थी और पिता के लिए अपने प्यार को बयां किया था।