-
अगर आप हॉरर फिल्मों के शौकीन हैं और आपको लगता है कि डर आपको छू भी नहीं सकता, तो ये लिस्ट आपकी परीक्षा लेने वाली है। 2024 और 2025 में रिलीज हुई ये हॉरर फिल्में सिर्फ डराती नहीं हैं, बल्कि दिमाग में लंबे समय तक बैठ जाने वाला खौफ छोड़ जाती हैं। कहीं बॉडी हॉरर है, कहीं अलौकिक ताकतें, तो कहीं रहस्यमयी गुमशुदगियां। आइए जानते हैं उन फिल्मों के बारे में जिन्हें अकेले देखना वाकई चुनौती हो सकता है। (Stills From FIlms)
-
Grafted (2024)
न्यूज़ीलैंड की यह बॉडी हॉरर फिल्म पहचान, सुंदरता और स्वीकृति की खौफनाक कीमत दिखाती है। एक प्रतिभाशाली लेकिन सामाजिक रूप से अटपटी चीनी छात्रा अपने दिवंगत पिता के अधूरे प्रयोग को पूरा करने की कोशिश करती है। लोकप्रिय होने की चाह उसे ऐसे रास्ते पर ले जाती है, जहां से वापसी संभव नहीं। (Still From FIlm) -
Imaginary (2024)
क्या बचपन के काल्पनिक दोस्त सच में काल्पनिक होते हैं? इस फिल्म में एक महिला अपने पुराने घर लौटती है और पाती है कि उसकी सौतेली बेटी का इमैजिनरी फ्रेंड असल में मौजूद है, और बेहद नाराज भी। बचपन के डर को नया और खतरनाक रूप देती यह फिल्म मनोवैज्ञानिक हॉरर का बेहतरीन उदाहरण है। (Still From FIlm) -
Monster Island (2024)
द्वितीय विश्व युद्ध की पृष्ठभूमि पर बनी यह ऐतिहासिक हॉरर फिल्म दुश्मनी और डर दोनों को सामने लाती है। एक जापानी सैनिक और एक ब्रिटिश युद्धबंदी सुनसान द्वीप पर फंस जाते हैं, जहां एक रहस्यमय और जानलेवा प्राणी उनका शिकार कर रहा होता है। जीवित रहने के लिए दोनों को अपनी दुश्मनी भुलानी पड़ती है। (Still From FIlm) -
Rosario (2025)
भयानक बर्फीली रात, एक मृत दादी और अकेली पोती, रोसारियो की कहानी रोंगटे खड़े कर देती है। एंबुलेंस के आने का इंतजार करते हुए रोसारियो को एहसास होता है कि उसकी दादी का शरीर किसी और ही शक्ति के कब्ज़े में जा चुका है। यह फिल्म अकेलेपन, मौत और अलौकिक डर को बेहद सघन तरीके से पेश करती है। (Still From FIlm)
(यह भी पढ़ें: वॉर, पॉलिटिक्स और पौराणिक कथाएं: 2026 में बदलने वाला है भारतीय सिनेमा का गेम, ये फिल्में मचाएंगी तहलका) -
The Watchers (2024)
आयरलैंड के घने जंगलों में फंसी एक कलाकार और तीन अजनबी, हर रात उन्हें रहस्यमय जीवों द्वारा देखा और पीछा किया जाता है। यह फिल्म डर के साथ-साथ अनदेखे भय और निगरानी की भावना को बेहद प्रभावशाली ढंग से दिखाती है। (Still From FIlm) -
Together (2025)
यह एक सुपरनैचुरल बॉडी हॉरर फिल्म है, जो रिश्तों की नाज़ुकता और इंसानी शरीर पर पड़ने वाले भयावह प्रभावों को दिखाती है। सालों पुराने रिश्ते में बंधे टिम और मिली जब शहर छोड़कर गांव में बसते हैं, तो उनकी जिंदगी एक अजीब और डरावनी ताकत के संपर्क में आ जाती है। यह ताकत न सिर्फ उनके प्यार को, बल्कि उनके शरीर और अस्तित्व को भी भ्रष्ट करने लगती है। (Still From FIlm) -
Weapons (2025)
यह मिस्ट्री हॉरर फिल्म सबसे ज़्यादा परेशान करने वाली कहानियों में से एक है। एक ही क्लास के 17 बच्चे एक ही रात, एक ही समय पर गायब हो जाते हैं। पूरा समुदाय सवालों में घिर जाता है, आखिर इसके पीछे कौन है या क्या? यह फिल्म डर के साथ रहस्य को भी गहराई से बुनती है। (Still From FIlm) -
Wolf Man (2025)
वेयरवुल्फ की क्लासिक कहानी को नए अंदाज में पेश करती यह फिल्म एक परिवार की दहशत बयान करती है। एक दूरदराज़ फार्महाउस में हुए हमले के बाद पिता खुद उसी राक्षस में बदलने लगता है, जिससे वह अपने परिवार को बचाना चाहता था। धीरे-धीरे होता यह परिवर्तन फिल्म को और भी डरावना बना देता है। (Still From FIlm)
(यह भी पढ़ें: सिर्फ लव स्टोरी नहीं, महिलाओं की असली जिंदगी दिखाती हैं ये 7 फिल्में, देखने के बाद बदल जाएगी आपकी सोच)