-

अकेलापन एक मानसिक स्थिति है जहां आपके अलावा आपके आसपास कोई नहीं होता। अकेलापन मानसिक स्वास्थ्य पर भारी पड़ सकता है। इसकी वजह से लोगों में तनाव, डिप्रेशन जैसी समस्याएं देखने को मिलती हैं। इस मुद्दे पर बॉलीवुड में कई फिल्में बन चुकी हैं। अगर आप भी अकेलेपन से परेशान हैं तो इस समस्या से निजात पाने के लिए नीचे दी गई फिल्में जरूर देखें। इन फिल्मों के जरिए आपको इस बात की जानकारी मिलेगी कि अकेलेपन की इस समस्या को कैसे दूर किया जा सकता है।
-
Tamasha
साल 2015 में रिलीज हुई तमाशा एक यात्रा पर आधारित फिल्म है। इस फिल्म में एक ऐसे व्यक्ति की कहानी बताई गई है जो खुद को ढूंढने की खोज में जुटा है और इमोशनली परेशानियों से जूझ रहा है। फिल्म में उनके अकेलेपन को बखूबी दर्शाया गया है। फिल्म में यह दिखाने की कोशिश की गई है कि इंसान की जिंदगी में कभी-कभी उनसे सिर्फ प्रोत्साहन या एक इंसान की जरूरत होती है, जो उसे यह बता सके कि वह कौन है और उसका सपना क्या है। (Still From Film) -
The Lunchbox
साल 2013 में रिलीज हुई ‘द लंचबॉक्स’ एपिस्टोलरी रोमांटिक फिल्म है। इस फिल्म में दिखाया गया है कि चिट्ठियों के जरिए दो अनजान लोग मिलते हैं जो असल जिंदगी में अकेलेपन से जूझ रहे होते हैं। इस फिल्म के जरीए लोगों को यह बताने की कोशिश की गई है कि कैसे लोगों से केवल संपर्क करके अकेलेपन को कम किया जा सकता है। (Still From Film) -
Dear Zindagi
साल 2016 में रिलीज हुई ‘डियर जिंदगी’ बॉलीवुड ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म में एक ऐसी लड़की की कहानी बताई गई है जो मेंटल हेल्थ से जुझ रही है। इसमें दिखाया गया है कि वो अकेलेपन की वजह से अंदर ही अंदर खुद से ही लड़ रही होती है। फिर वह साइकोलॉजिस्ट से मिलती है जो उसकी जिंदगी के अधूरे सवाल को सुलझाते हैं। यह एक तरह की थेरेपी होती है जो मेंटल हेल्थ से जुझ रहे लोगों के बहुत काम आती है। (Still From Film) -
Barfi
साल 2012 में रिलीज हुई ‘बर्फी’ एक कॉमेडी ड्राम फिल्म है। इस फिल्म में रणबीर कपूर, प्रियंका चोपड़ा और इलियाना डिसूजा का किरदार किसी न किसी वजह से अकेले जिंदगी बिताते नजर आए थे, मगर अलग-अलग तरीके से ये सभी आपस में बात करते हैं और अपनी जिंदगी में बदलाव लाकर खुश रहते हैं। (Still From Film) -
Karthik Calling Karthik
साल 2010 में रिलीज हुई ‘कार्तिक कॉलिंग कार्तिक’ एक साइक्लोजिकल थ्रिलर ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म में एक ऐसे व्यक्ति के मानसिकता पर प्रकाश डाला गया है जो अकेला रहता है। इस फिल्म में अकेलेपन के खिलाफ चल रही आंतरिक लड़ाई को उजागर किया गया है। (Still From Film) -
English Vinglish
साल 2012 में रिलीज हुई ‘इंग्लिश विंग्लिश’ एक भारतीय कॉमेडी ड्राम फिल्म है। इस फिल्म की कहानी एक ऐसी महिला पर आधारित है जो इंग्लिश भाषा न आने की वजह से खुद को घर में अपने परिवार और बच्चों के बीच अकेलापन महसूस करती है। लेकिन फिल्म के अंत में ये भी दिखाया गया है कि अपने आत्मविश्वास के बल पर वो इस कमी को दूर कर लेती है और अपने परिवार को खुश भी कर लेती है। (Still From Film) -
Taare Zameen Par
यह फिल्म साल 2007 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में एक ऐसे बच्चे की कहानी दिखाई गई है जो डिस्लेक्सिया से पीड़ित है। यह एक तरह का लर्निंग डिसऑर्डर होता है जिसकी वजह से बच्चों को पढ़ने-लिखने में परेशानी होती है। फिल्म में दिखाया गया है कि वह बच्चा गलत समझे जाने और कम महत्व दिए जाने से खुद को अकेला महसूस करने लगता है। इस फिल्म में बताया गया है कि बच्चों को प्यार न देना और उनके साथ अलग व्यवहार करना उनकी मानसिकता पर असर डाल सकता है। (Still From Film)
(यह भी पढ़ें: Gadar 2 की तरह ही धमाल मचा सकते हैं इन 7 फिल्मों के सीक्वल्स)