-
‘स्त्री’ एक बार फिर सिनेमाघरों में लौट आई है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राजकुमार राव-श्रद्धा कपूर, अभिषेक बनर्जी और पंकज त्रिपाठी स्टारर इस फिल्म का सीक्वल रिलीज किया गया है। इस फिल्म का दूसरा पार्ट 6 साल बाद 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुए है।
-
इस बीच फिल्म की स्टारकास्ट की फीस को लेकर जानकारी सामने आई है। चलिए जानते हैं फिल्म के लिए श्रद्धा और राजकुमार समेत किस स्टार ने कितने पैसे वसूले हैं।
-
राजकुमार राव
इस फिल्म के लिए राजकुमार राव ने फीस के मामले में श्रद्धा को भी पीछे छोड़ दिया है। इस फिल्म में वो भी लीड रोल में हैं, जिसके लिए उन्होंने मेकर्स से 6 करोड़ रुपए वसूले हैं। -
श्रद्धा कपूर
श्रद्धा कपूर इस फिल्म में लीड रोल में है। इस फिल्म के लिए उन्होंने 5 करोड़ रुपए की भारी भरकम फीस ली है। -
पंकज त्रिपाठी
पंकज त्रिपाठी ने फिल्म ‘स्त्री 2’ के लिए लगभग 3 करोड़ रुपये फीस ली है। -
अपारशक्ति खुराना
अपारशक्ति खुराना ने इस फिल्म के लिए 70 लाख रुपये वसूले हैं। -
अभिषेक बनर्जी
अभिषेक बनर्जी भी फिल्म ‘स्त्री 2’ का हिस्सा हैं, जिसके लिए उन्होंने 55 लाख रुपये चार्ज किए हैं।
(Stills From Film)
(यह भी पढ़ें: देशभक्ति फिल्मों के हैं दीवाने, तो 15 अगस्त को घर बैठे OTT पर देखें 8 मूवीज)