-
साउथ सिनेमा की स्टार एक्ट्रेसेस में से एक तमन्ना भाटिया बॉलीवुड में भी काफी एक्टिव हैं। एक्ट्रेस इन दिनों हाल ही में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म ‘स्त्री 2’ का सक्सेस इंजॉय कर रही हैं। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है। (Tamannaah Bhatia/Insta)
-
स्त्री 2 ने सिर्फ 6 दिनों में 400 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड आंकड़ा पार कर लिया है। इस फिल्म में तमन्ना भाटिया ने अपने डांस मूव्स से खूब वाहवाही लूटी। अब एक्ट्रेस राधारानी बन फैंस को चौकाती नजर आईं। (Tamannaah Bhatia/Insta)
-
कृष्ण जन्माष्टमी से पहले एक्ट्रेस का राधारानी रूप देखने को मिल रहा है जिसमें वो भगवान श्री कृष्ण की भक्ति में लीन दिखीं। (Tamannaah Bhatia/Insta)
-
तमन्ना भाटिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में कुछ तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में अदाकारा राधारानी की तरह लग रही हैं। (Tamannaah Bhatia/Insta)
-
दरअसल, मशहूर डिजाइनर तोरानी ने जन्माष्टमी से पहले राधा-कृष्ण की कहानी के नाम पर अपना नया कलेक्शन लॉन्च किया है। (Tamannaah Bhatia/Insta)
-
तोरानी के इस कलेक्शन का नाम लीला: द डिवाइन इल्यूजन ऑफ लव है। इस फोटोशूट के लिए तमन्ना भाटिया को कास्ट किया गया। (Tamannaah Bhatia/Insta)
-
हैवी वर्क वाली साड़ी पहनी तमन्ना भाटिया का ये अवतार बेहद ही खूबसूरत है। (Tamannaah Bhatia/Insta)
-
पैरों में आलता लगाए एक्ट्रेस यूं नजर आईं। (Tamannaah Bhatia/Insta)
-
गुलाब की पंखुड़ियों के बीच तमन्ना भाटिया यूं सोती नजर आईं। (Tamannaah Bhatia/Insta)
-
राधारानी के अवतार में एक्ट्रेस बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। (Tamannaah Bhatia/Insta)
-
हाथों में मोर का पंख लिए तमन्ना भाटिया यूं इतराती नजर आईं। (Tamannaah Bhatia/Insta)
-
एक्ट्रेस की इन तस्वीरों पर फैंस भी जमकर प्यार लुटा रहे हैं। (Tamannaah Bhatia/Insta)
-
गोपियों के बीच अदाकारा यूं नजर आईं। (Tamannaah Bhatia/Insta)
