-
आखिरी विकेट अमित मिश्रा का गिरा। वो 15 रन बनाकर कौशल की गेंद पर कैच आउट हुए। वरुण एरॉन एक रन बनाकर नाबाद लौटे। श्रीलंका की तरफ से रंगना हैराथ सबसे सफल गेंदबाज रहे। हैराथ ने दूसरी पारी में 7 विकेट झटके। जबकि थरिंडु कौशल को तीन विकेट मिले। (PHOTO source-PTI)
आखिरी विकेट अमित मिश्रा का गिरा। वो 15 रन बनाकर कौशल की गेंद पर कैच आउट हुए। वरुण एरॉन एक रन बनाकर नाबाद लौटे। श्रीलंका की तरफ से रंगना हैराथ सबसे सफल गेंदबाज रहे। हैराथ ने दूसरी पारी में 7 विकेट झटके। जबकि थरिंडु कौशल को तीन विकेट मिले। भारतीय क्रिकेट टीम ने गाले स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ जारी टेस्ट मैच के चौथे दिन अपनी दूसरी पारी में 9 विकेट गंवा दिया। आर. अश्विन तीन रन बनाकर हैराथ की गेंद पर कैच आउट हुए। अजिंक्य रहाणे (35) और अमित मिश्रा (1) खेल रहे हैं। भारत अभी भी जीत से 80 रन दूर है। खबर लिखने तक भारत ने 8 विकेट के नुसकान पर 96 रन बना लिए थे। (PHOTO source-PTI) अंतिम मैच में पहला विकेट नाइटवॉटमैन इशांत शर्मा का गिरा जिन्होंने महज इशांत 10 रन बना पाए और श्रीलंकाई क्रिकेटर रंगना हैराथ की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। तो वहीं रोहित शर्मा ने भी पिच पर बेहद शर्मशार कर देने वाले प्रदर्शन किया। जो महज मात्र 4 रन बनाकर रंगना हैराथ की गेंद पर बोल्ड हो गए। (PHOTO source-PTI) बात अगर टीम के कैप्टन की करें कप्तान विराट कोहली की करें तो उनसे किसी ऐसी उम्मीद नहीं थी, जो पिछले दो मैंचो में शानदार परफोर्म करते आ रहे थे और क्रिकेट प्रेमियों की ओऱ से वाहवाही बटोर रहे थे लेकिन अंतिम मैंच में वे भी 3 रन बनाकर आउट हो गए। (PHOTO source-PTI) -
इसके बाद आक्रामक क्रिकेट खेलने वाले शिखर धवन 28 रन बनाकर थारिंडु कौशल की गेंद पर आउट हुए। रिद्धिमान साहा दो रन बनाकर हैराथ की गेंद पर कैच आउट हुए। हरभजन सिंह एक रन बनाकर हैराथ की गेंद पर आउट हुए। (PHOTO source-PTI)
