-
साउथ सिनेमा के सुपरस्टार कलाकारों में से एक धनुष आज अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं। दो दिन पहले 26 जुलाई को उनकी फिल्म रायन रिलीज हुई है जो इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। (Dhanush/FB)
-
धनुष बेहद ही लग्जरी लाइफ जीते हैं। उनके पास करोड़ों की प्रॉपर्टी है। इसके साथ ही अभिनेता के पास कई लग्जरी कारों का कलेक्शन है। आइए जानते हैं उनके बारे में: (Dhanush/FB)
-
बता दें कि, रायन धनुष की 50वीं फिल्म है और सिर्फ दो दिनों में इसने बॉक्स ऑफिस पर करीब 27 करोड़ से अधिक का कलेक्शन कर किया है। इस फिल्म के लेखक और डायरेक्टर खुद धनुष ही हैं। (Dhanush/FB)
-
धनुष ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2002 में आई फिल्म ‘थुल्लुवाधो इलमई’ से की थी। 22 साल के अपने फिल्मी करियर में अभिनेता ने एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है। आज धनुष साउथ इंडस्ट्री के अमीर एक्टरों में से एक हैं। (Dhanush/FB)
-
धनुष साउथ सिनेमा के हाईएस्ट पेड एक्टर्स में से एक हैं। अभिनेता एक फिल्म के लिए करीब 20 से 35 करोड़ रुपये फीस के तौर पर चार्ज करते हैं। (Dhanush/FB)
-
धनुष ने साल 2004 में साउथ सिनेमा के मेगास्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या से शादी की थी हालांकि, दोनों का 14 साल बाद 2022 में तलाक हो गया। धनुष और ऐश्वर्या दो बेटे के पैरेंट्स हैं। (Dhanush/FB)
-
GQ इंडिया के अनुसार, धनुष करीब 230 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं। अभिनेता ब्रांड एंडोर्समेंट्स से भी करोड़ों रुपये की कमाई करते हैं। एक ब्रांड के लिए वो करीब 3 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। (Dhanush/FB)
-
धनुष और उनकी पत्नी ऐश्वर्या ने साल 2010 में अपना खुद का एक Wunderbar Films नाम का प्रोडक्शन हाउस भी शुरू किया था। इस प्रोडक्शन हाउस के अंदर कई बड़ी फिल्में बन चुकी हैं। यहां से भी अभिनेता करोड़ों की कमाई करते हैं। (Dhanush/FB)
-
धनुष भगवान शिव के बहुत बड़े भक्त हैं। यहां तक कि उन्होंने अपने दोनों बेटे का नाम (लिंगा) भगवान शिव के नाम पर रखा है। (Dhanush/FB)
-
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो धनुष के पास चेन्नई में एक आलीशान बंगला है जिसकी कीमत करीब 150 करोड़ रुपये है। इसके अलावा चेन्नई में ही एक और घर है जिसकी कीमत करीब 18 करोड़ रुपये बताई जाती है। (Dhanush/FB)
-
कार कलेक्शन की बात करें तो धनुष के पास बेंटले कॉन्टिनेंटल फ्लाइंग स्पर, रोल्स रॉयस घोस्ट, ऑडी ए8, फोर्ड मस्टैंग जीटी और जगुआर XE जैसी कई लग्जरी कारें हैं। (Indian Express)
