-
फिल्म अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने बुधवार को कहा कि वह फिल्मकार ए. आर. मुरगादास की अगली फिल्म 'अकीरा' में काम कर रही हैं। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
फिल्म 'अकीरा' की शूटिंग शुरू हो चुकी है। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
'इंडियन आइडल जूनियर' में जज के पैनल की भमिका निभाने जा रही सोनाक्षी ने इसका खुलासा अपने ट्विटर अकाउंट पर किया। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
फिल्म के निर्माता फॉक्स स्टार स्टूडियोज है, जिसमें सोनाक्षी के पिता अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। (एक्सप्रेस फोटो)
-
'अकीरा' मुरुगादास की लगातार तीसरी हिंदी फिल्म है. इससे पहले वह 'गजनी' और 'हॉलीडे : ए सोल्जर इन नेवर ऑफ ड्यूटी' का निर्माण कर चुके हैं। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
