-
ह्यू जैकमैन की फ़िल्म ‘लोगन’ अपनी रिलीज़ से लगभग 2 साल पहले से चर्चा में रही है। जानते हैं फिल्म 'लोगन' से जुड़ी ख़ास बातें । (source- social media)
-
17 सालों तक एक्स मैन सीरीज़ की फ़िल्मों में वुलवुरीन का किरदार निभाने वाले अभिनेता ह्यू जैकमैन ने इस किरदार से संन्यास लेने का फ़ैसला किया है। इसलिए उनके जाने के साथ ही फ़िल्मी पर्दे पर इस किरदार को ख़त्म कर दिया गया है। (source- social media)
-
मार्वल पिक्चर्स के पास वैसे तो ढेरों लोकप्रिय किरदार हैं, जिनमें एवेंजर्स सीरीज़, फ़ैंटास्टिक 4 और एक्स मैन के सभी किरदार आ जाते हैं, लेकिन वुलवुरीन का किरदार अपने आप में एक बेहद लोकप्रिय किरदार था।

इस फ़िल्म को क्रिटिक की ओर से 5 में से 5 स्टार दिए गए. किसी सुपरहीरो फ़िल्म के लिए ऐसा होना एक अनोखी बात है। फ़िल्मों को वैश्विक रेटिंग देने वाली साइट रॉटन टोमेटो को इस फ़िल्म को मिल रहे रिस्पॉन्स को देख कर अपनी रेटिंग भी बदलनी पड़ी थी। (source- social media) -
वुलवुरीन किरदार के पास एक सुपरपॉवर ये है कि उसे किसी भी तरह से मारा नहीं जा सकता और उसकी उम्र भी धीरे धीरे बढ़ती है। (source- social media)
-
लेकिन फ़िल्म में ये किरदार निभाने वाले जैकमैन असल ज़िंदगी में स्किन कैंसर से जूझ रहे हैं। इस फ़िल्म की शूटिंग के दौरान उनकी नाक पर मौजूद त्वचा सेल्स को कैंसर हो जाने के कारण हटाना पड़ा था और इसलिए फ़िल्म के क्लोज़ अप दृश्यों में ह्यू जैकमैन के चेहरे को कंप्यूटर से किसी दूसरे कलाकार के चेहरे पर लगाया गया है। (source- social media)
-
यह पहला मौका है जब किसी सुपरहीरो की अगली पीढ़ी (बेटा या बेटी) को किसी सुपरहीरो फ़िल्म सीरीज़ में दिखाया गया है। (source- social media)
-
लेकिन लोगन के साथ पहली बार वुलवुरीन की बेटी को दिखाया गया है जो वुलवुरीन की ही तरह सुपरपॉवरों से लैस है और इस फ़िल्म में वुलवुरीन की मौत के बाद वही वुलवुरीन की विरासत को आगे बढ़ाएगी। (source- social media)
-
एक्स मैन की 11 फ़िल्मों में से 10 में वुलवुरीन रह चुके ह्यू जैकमैन के लिए इस किरदार को छोड़ना और निर्माता के लिए इतने फ़ायदेमंद किरदार को रोक देना मुश्किल फ़ैसला था। (source- social media)
-
जैकमैन के जाने के साथ साथ ही वुलवुरूीन पर बनने वाली फ़िल्मों का सिलसिला थम गया है और अब आपको फ़िल्मों में ‘लोगन’ नहीं दिखेगा। (source- social media)