-
रंग को लेकर पक्षपाती होने का आरोप हमेशा से ही फैशन और ग्लैमर की दुनिया पर लगता रहा है। लेकिन लगता है अब धीरे धीरे इसे लेकर दुनिया भर का नजरिया बदल रहा है। अब अश्वेत मॉडल्स भी लोकप्रियता और कमाई के मामले में दूसरी मॉडल्स को टक्कर देती दिख रही हैं। 19 साल की अनोक याई ने जब शौकिया तौर पर एक पिक्चर क्लिक करवाई तब उन्हें कहां पता था कि ये एक पिक्चर उनकी किस्मत ही बदल देगी। अनोक इस समय दुनिया भर की बड़ी फैशन कंपनियों की नजर में हैं और वो सिर्फ एक घंटे के फोटोशूट के करीब 10 लाख रुपए बतौर फीस ले रही हैं। (सभी पिक्चर्स- इंस्टाग्राम)
-
अमेरिका की हावर्ड यूनिवर्सिटी में एक फंक्शन के दौरान अनोक की एक शौकिया पिक्चर एक फोटोग्राफर ने क्लिक की और बाद में इस पिक्चर को उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। देखते ही देखते ये पिक्चर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
सोशल मीडिया पर फेमस होने के बाद अनोक को एक मॉडलिंग एजेंसी ने कॉन्ट्रैक्ट के लिए एप्रोच किया। अनोक इस समय एक फोटोशूट के लिए करीब 10 लाख रुपए प्रतिघंटा चार्ज कर रही हैं। -
एक क्लिक के चलते मिली इस प्रसिद्धी के कारण उन्हें “The model of the moment” कहा जा रहा है।
-
अनोक मूल रूप से सूडान की हैं।
-
अनोक जल्द ही किसी बड़ी मैग्जीन के कवर पर भी नजर आ सकती हैं।
-
अनोक याई ने अब तक सिर्फ 19 पोस्ट ही इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए हैं। इससे ही उनकी लोकप्रियता का अंदाजा लगाया गया जा सकता है।
