-
टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। एक्टिंग में आने से पहले एक्ट्रेस ट्रैवेल एजेंसी में काम किया था। इसके लिए उन्हें 500 रुपए मिलते थे। उन्होंने सीरियल ‘कलीरें’ से करियर शुरू किया था लेकिन पॉपुलैरिटी शो ‘कसौटी जिंदगी के’ हासिल की थी। ऐसे में अब श्वेता तिवारी ने खुलासा किया कि इस शो के लिए उन्हें 5 हजार रुपए मिला करते थे।
-
श्वेता तिवारी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में शो ‘कसौटी जिंदगी के’ में अपनी पहली सैलरी को लेकर खुलासा किया है। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने जब इस शो में काम करना शुरू किया था तो उन्हें इसके लिए बतौर फीस 5 हजार रुपए एक दिन के मिलते थे।
-
यही नहीं, टीवी से लेकर बॉलीवुड और ओटीटी पर एक्टिंग का लोहा मनवाने वाली श्वेता तिवारी ने बताया कि जब उन्होंने शो ‘कसौटी जिंदगी के’ को छोड़ा था तो उनकी सैलरी 2.25 लाख हो गई थी। ये पैसा उन्हें हर दिन के हिसाब से मिलता था।
-
श्वेता तिवारी ने बताया मेकर्स हर साल इंक्रीमेंट देते थे, जिसके बाद उनकी हर दिन की सैलरी लाखों में पहुंच गई थी। आपको बता दें कि इस शो से एक्ट्रेस को ना केवल पैसा मिला है बल्कि फेम भी खूब मिला।
-
गौरतलब है कि श्वेता तिवारी ने छोटी उम्र में ही काम करना शुरू कर दिया था। उनकी पहली सैलरी 500 रुपए थी। वो एक ट्रैवल एजेंसी में काम किया करती थीं। ‘कसौटी जिंदगी के’ के जैसे शो के बाद एक्ट्रेस ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
-
श्वेता तिवारी ने बाद में ‘आने वाला पल’ और ‘कहीं किसी रोज’ जैसे सीरियल्स में काम किया था। यहां उन्हें इतना नेम और फेम मिला की वो टीवी की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस बन गईं।
-
श्वेता ने पहली बार कैमरा 16 साल की उम्र में फेस किया था। उन दिनो उन्होंने एक एड शूट किया था। इसके अलावा एक्ट्रेस अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी चर्चा में रही हैं। उन्होंने दो शादी की है। पहली राजा चौधरी से और दूसरी अभिनव कोहली से।
-
हालांकि, श्वेता तिवारी की दोनों शादियां नहीं टिकीं। उनके दो बच्चे हैं पलक और रेयांस हैं। पलक, राजा चौधरी की बेटी हैं और रेयांस, अभिनव के बेटे हैं। मगर श्वेता ने दोनों बच्चों की परवरिश सिंगल मदर के तौर पर ही की है।
-
Photos- Shweta tiwari/Insta
