-
शाहरुख खान तीन दशक से भी ज्यादा समय से बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं। फैंस उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं। न्होंने ऐसी तमाम फिल्में की हैं जिसमें वह लीड रोल में नजर आए हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें वह लीड रोल में नहीं थे, लेकिन उन्होंने सारी लाइमलाइट लूट ली।
-
शाहरुख खान ने 1992 में ‘दीवाना’ फिल्म के साथ बॉलीवुड में कदम रखा, जिसमें वब ऋषि कपूर, दिव्या भारती और अमरीश पुरी के साथ नजर आए थे। इसी फिल्म की कहानी शुरु तो ऋषि कपूर से हुई थी, लेकिन लाइमलाइट शाहरुख खान ले गए।
-
अपनी पहली ही फिल्म में शाहरुख खान ने उस वक्त के बड़े स्टार ऋषि कपूर को टक्कर दे डाली थी। इस फिल्म में शाहरुख खान इंटरवल के बाद नजर आए थे। डेब्यू फिल्म में भले ही उनको आधा रोल मिला था,लेकिन इस फिल्म से वह देशभर में मशहूर हो गए।
-
156 मिनट लंबी इस फिल्म में 81वें मिनट में शाहरुख खान नजर आए थे। दरअसल, फिल्म में कहानी काजल (दिव्या भारती) के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी शादी रवि (ऋषि कपूर) से होती है। रवि की अचानक मौत के बाद, काजल अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने की कोशिश करती है और दूसरे शहर चली जाती है।
-
फिर काजल की जिंदगी में राजा (शाहरुख खान) की एंट्री होती है, जो फिल्म में एक नया मोड़ लाता है। शाहरुख खान का यह किरदार काजल से प्यार करने लगता है और उसकी जिंदगी में खुशियां वापस लाने की कोशिश करता है।
-
बाद में शादी के बाद काजल भी राजा से प्यार करने लगती है। लेकिन फिर पता चलता है कि रवि (ऋषि कपूर) जिंदा है। 25 जून 1992 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर हंगामा मचा दिया था और यह उस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी।
-
शाहरुख खान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें ‘दीवाना’ फिल्म के लिए लगभग चार लाख रुपये फीस के रूप में मिले थे। 1992 में एक फिल्म के लिए चार लाख रुपये की फीस लेने वाले शाहरुख खान अब 100 करोड़ रुपये तक का सफर तय कर चुके हैं। (Express Archive Photos)
(यह भी पढ़ें: भारत के सबसे महंगे स्कूल में पढ़े हैं ‘मिर्जापुर 3’ के ‘गुड्डू भैया’, जानिए अली फजल की एजुकेशन क्वालिफिकेशन)