-
शाहरुख खान और फिल्म निर्माता फराह खान काफी अच्छे दोस्त हैं। दोनों ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है। फराह खान ने अब किंग खान की एक ब्लॉकबस्टर फिल्म को लेकर खुलासा किया है कि वो इस फिल्म में काम नहीं करना चाहते थे। ये वही फिल्म है जिसने आज से 26 साल पहले 100 करोड़ से भी ज्यादे का कलेक्शन किया था। (Indian Express)
-
दरअसल, फराह खान बतौर कोरियोग्राफर शाहरुख खान के लिए कई गानों को कोरियोग्राफ कर चुकी हैं। फराह खान ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि, किंग खान ‘कुछ-कुछ होता है’ में अपने किरदार से खुश नहीं थे।
-
दरअसल, ‘कुछ कुछ होता है’ में शाहरुख खान कॉलेज स्टूडेंट की भूमिका निभाने के लिए तैयार नहीं थे। उन्हें लगता था कि कॉलेज के स्टूडेंट की भूमिका निभाने के लिए वो बूढ़े हो चुके हैं। करण जौहर के काफी मनाने के बाद वो तैयार हुए थे।
-
इधर फराह खान भी शाहरुख खान को लेकर कॉलेज लाइफ पर एक फिल्म बनाना चाहती थीं। लेकिन ‘कुछ कुछ होता है’ में जो हुआ उसे देखकर उन्हें लगा कि शाहरुख खान को राजी करना नामुमकिन है।
-
अपने इंटरव्यू में फराह खान ने बताया कि, उनकी फिल्म ‘मैं हूं ना’ में उन्होंने तय किया था कि शाहरुख खान को लेकर फिल्म में वो रिवर्स इंजीनियरिंग का इस्तेमाल करेंगी। फिल्म अतीत से शुरू होकर वर्तमान में आएगी और ऐसे में शाहरुख खान फिल्म में कॉलेज के छात्र की भूमिका में सामान्य लगेंगे। उनकी ये बात सुनकर शाहरुख खान तैयार हो गए।
-
फराह खान ने पहले ‘मैं हूं ना’ को छोटे पैमाने पर निर्माण करने का सोचा था लेकिन बाद में इस फिल्म में पाकिस्तान वाला एंगल जुड़ गया और ये बड़ी हो गई है।
-
‘कुछ कुछ होता है’ साल 1998 में रिलीज हुई थी जिसे बनाने में सिर्फ 10 करोड़ रुपये खर्च हुए थे और बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 100 करोड़ से भी ज्यादा का कलेक्शन किया था।
-
वहीं, साल 2004 में रिलीज हुई ‘मैं हूं ना’ ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 89 करोड़ रुपये की कमाई की थी।