-

इस साल शाहिद- मीरा की शादी काफी सुर्खियों में रहीं। रिंग सेरेमनी से लेकर महंदी और रिशेप्शन तक एख के बाद एक फंक्शन चर्चा का विषय बना रहा। हालांकि पहले इनकी शादी के चर्चों में ये बातें भी सामने आईं कि उम्र में मीरा बड़े होने की वजह से शायद ये शादी टल जाए। लेकिन बाद में दोनों ने ही इस तरह की गोसिप को वेबुनियाद करार दिया और शादी के बंधन में बंध ही गए। लेकिन इस कपल के अलावा भी कई सलिब्रिटी हैं, जो शादी के पवित्र बंधन में बंछ चुके हैं।
-
लंबे समय से फिल्मों से दूर रहीं एक्ट्रेस शोहा अली खान एक्टर कुणाल खेमु के साथ वैवाहिक बंधन में बंध गईं। उन्होंने ये शादी साल के जनवरी माह में की थी।
-
बॉलीवुड की प्लेबैक सिंगर श्रेया घोषाल ने भी साल की शुरुआत में शैलादित्या मुखोपाध्याय से शादी रचा ली। उन्होंने 5 फरबरी को प्राइवेट मैरिज की थी, जिसकी किसी को कानोकान खबर नहीं लगी। इसके बाद उन्होंने फेसबुक एकाउंट पर अपनी शादी का जिक्र किया।
-
इनके बाद 6 जुलाई को बॉलीवुड एक्ट्रेस मिनीष लाम्बा ने अपने जुहू में नाइट क्लब चलाने वाले अपने ब्यॉयफ्रेंड रयान थाम के साथ विवाह कर लिया। दोनों काफी लंबे समय से रिलेशनशिप में थे। लेकिन इनकी शादी भी सुर्खियों में इसलिए ज्यादा नहीं आई, क्योंकि इन्होंने भी गुप-चुप तरीके से शादी की। हालांकि बाद में उन्होंने पार्टी भी दी, लेकिन उसमें भी उनके बेहद करीबी ही शामिल हुए।
इसी साल एक थी रानी एक था राजा और मधुबाला टीवी शो की एक्ट्रेस दृष्टि धामी ने नीरज खेमका से साथ सात फेरे लिए और हमेशा के लिए उनकी हों गईं। -
राहुल महाजन की पूर्व पत्नी डिंपी गांगुली ने दुबई के एक बिजनेसमैन रोहित से दोबारा शादी कर ली। गौरतलब है राहुल महाजन ने टीवी पर अपना स्वयंबर रचाया था, जिसके बाद शो के जरिए उन्होंने डिंपी को अपनी पत्नी के रूप में चुना था लेकिन कुछ दिन ही बीते कि दोनों के रिश्तों में कड़वाहट आ गई। इसके बाद डिंपी ने राहुल से तलाक लेकर अपनी दूसरी शादी रचा ली।
-
टीवी और बॉलीवुड के बाद इस साल क्रिकेट जगत में तीन क्रिकेटर्स ने शादी की है। इनमें सबसे पहले क्रिकेटर सुरेश रैना और प्रियंका चौधरी की शादी। गौरतलब है कि इस शादी के काफी चर्चे हुए, जिसमें आईपीएल की टीम मेंबर्स से लेकर कई बॉलीवुड स्टार्स ने भी शिरकत की।
28 अक्टूबर हो जालंधर के एक गुरुद्वारे में भारतीय क्रिकेटर हजभजन सिंह ने गीता बसरा के साथ सिंपल तरीके से शादी की। -
हाल ही टीम इंडिया के क्रिकेटर रोहित शर्मा ने भी अपनी मंगेतर रितिका से मुंबई के ताज लैंड्स होटल में विवाह रचाया। इस दौरान क्रिकटर्स से लेकर कई फिल्मी सितारे नजर आए।