-
बॉलीवुड फिल्में विलेन के बिना अधूरी लगती हैं। आमतौर पर देखा जाता है कि फिल्मों में ज्यादातर एक्टर हीरो का किरदार ही निभाना चाहते हैं, क्योंकि ऑडियंस उन्हें ज्यादा पसंद करती है। मगर कई कलाकार अपने एक्टिंग के दमपर विलेन के किरदार को भी यादगार बना देते हैं। लेकिन हम आज आपको ऐसे कलाकारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने अपनी एक ही फिल्म में हीरो और विलेन दोनों का किरदार निभाया और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है।
-
Rajinikanth
साल 2010 में आई रजनीकांत की फिल्म ‘रोबोट’ ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। इस फिल्म में रजनीकांत ने डबल रोल प्ले किया था। फिल्म में उन्होंने एक साइंटिस्ट और दूसरा रोबोट का करिदार निभाया था। इस साइंटिस्ट ने एक चिट्टी नाम का रोबोट बनया था जो बाद में बुरा बन जाता है। (Still from Film) -
Akshay Kumar
साल 1997 में आई फिल्म ‘अफलातून’ में अक्षय डबल रोल में नजर आए थे। इस फिल्म में लोफर राजा और क्रिमिनल रॉकी का किरदार निभाया था। (Still from Film) -
Kamal Haasan
साल 2001 में आई सुरेश कृष्ण के निर्देशन में बनी फिल्म ‘अभय’ में कमल हसन ने एक एनएसजी कमांडो और उसेक मानसिक रोगी भाई की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में कमांडो का भाई अपनी भाभी को मारना चाहता है। (Still from Film) -
Shah Rukh Khan
साल 1998 में आई फिल्म ‘डुप्लीकेट’ में शाहरुख खान का डबल रोल था, इसमें उन्होंने हीरो और विलेन दोनों का किरदार निभाया था। इसके अलावा शाहरुख ने साल 2016 में आई मनीष शर्मा की फिल्म ‘फैन’ में भी हीरो और विलेन दोनों का रोल निभाया था। इस फिल्म में उन्होंने एक सुपरस्टार और उनके सबसे बड़े फैन का डबल रोल प्ले किया था। (Still from Film) -
Rajesh Khanna
साल 1970 में आई फिल्म ‘सच्चा झूठा’ में राजेश खन्ना ने एक संगीतकार और एक शातिर चोर का डबल रोल प्ले किया था। (Still from Film) -
Shashi Kapoor
1968 में आई फिल्म ‘हसीना मान जाएगी’ में शशि कपूर ने डबल रोल प्ले किया था। इस फिल्म में उन्होंने कमल और राकेश का किरदार निभाया है जो एक ही लड़की के प्यार में पड़ जाते हैं। लड़की कमल से शादी कर लेती है, तो राकेश उनकी जिंदगी में अड़चन पैदा करते नजर आता है। (Still from Film) -
Suriya
साल 2016 में आई तमिल ब्लॉकबस्टर फिल्म ’24’ में ट्रिपल रोल प्ले किया था। इस फिल्म में उन्होंने एक साइंटिस्ट का किरदार निभाया है जिसका एक हमशकल भाई है जो इस फिल्म का विलेन है। तीसरा किरदार साइंटिस्ट का बेटा है। इस फिल्म में साइंटिस्ट का बेटा अपने चाचा से भिंड़ता नजर आता है। (Still from Film) -
Thalapathy Vijay
साल 2007 में आई फिल्म ‘अज़हागिया तमिल मगन’ में विजय ने एक ऐसे शख्स की भूमिका निभाई है जो भविष्य की घटनाओं को देख सकता है। फिल्म में उनका दूसरा रोल एक ऐसे शख्स का है जो अपनी प्रेमिका की हत्या करना चाहता है। (Still from Film)
(यह भी पढ़ें: Karan Johar: फिल्मों पर खर्च करते हैं करोड़ों, जानें कितने संपत्ति के मालिक हैं करण जौहर)