-
नए साल की शुरुआत हो चुकी है और रात 12 बजे के बाद पूरे देश के साथ ही पूरी दुनिया ने साल 2025 का जश्न मनाया। बॉलीवुड के सितारों ने भी अपने-अपने अंदाज में नए साल का जश्न मनाया। आइए तस्वीरों के जरिए देखते हैं कैसा रहा बॉलीवुड सितारों का नया साल। (Photo: Kajol/Insta)
-
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और एक्ट्रेस काजोल ने नए साल का जश्न अपने पूरे परिवार के साथ मनाया। (Photo: Kajol/Insta)
-
नए साल के मौके पर काजोल ने अपनी मां के साथ ही सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की लोगों को शुभकामनाएं दी है। (Photo: Kajol/Insta)
-
नए साल के मौके सिंपल लुक में श्रद्धा कपूर। (Photo: Shraddha Kapoor/Insta) Netflix पर एक ही वेब सीरीज के तीन सीजन कर रहें ट्रेंड, ये हैं 10 सबसे अधिक देखे जाने वाली सीरीज
-
बॉलीवुड एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा नए साल के मौके पर सूट में नजर आईं जिसमें वो बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। (Photo: Ridhi Dogra/Insta)
-
नए साल का जश्न मनाने निया शर्मा इस स्टनिंग आउटफिट में पहुंची थी। (Photo: Nia Sharma/Insta)
-
शहनाज गिल ने भी अपने फैंस को नए साल की शुभकामनाएं दी है। इस दौरान एक्ट्रेस जैकेट और इस आउटफिट में लाइमलाइट चुराती नजर आईं। (Photo: Shehnaaz Gill/Insta)
-
करीना कपूर ने नया साल विदेश में मनाया जहां से उन्होंने अपने सेल्फी वाली तस्वीरें शेयर की है। (Photo: Kareena Kapoor Khan/Insta)
-
नए साल के मौके पर मानुषी छिल्लर इस आउटफिट में बेहद ही सिजलिंग लुक देती दिखीं। (Photo: Manushi Chhillar/Insta)
-
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनल चौहान ने नए साल का जश्न विदेश में मनाया जहां से उन्होंने अपनी ये खूबसूरत तस्वीरें शेयर की है। (Photo: Sonal Chauhan/Insta) Action Thriller के हैं शौकीन तो Netflix की ये वेब सीरीज करेगी आपका मनोरंजन, सभी Money Heist से भी है ज्यादा दमदार
