-
ईशा अंबानी पीरामल अपनी मां नीता अंबानी की तरह ही स्टाइलिश और फैशनेबल ड्रेस कैरी करती हैं। खास कर उनके वेस्टर्न ड्रेस की बात करें तो उनके पास गाउन के कलेक्शन बेहद शानदार लगते हैं। ईशा के आउटफिट्स और ट्रेंड को उनके फॉलोवर्स कॉपी करते हैं। यहां आपको ईशा के वार्डरोब के गाउन कलेशन की झलक दिखा रहे हैं। यदि आप भी गाउन का शौक रखती हैं तो आपके पास ऐसे डिजाइनर गाउन जरूर होने चाहिए।
-
आकाश और ईशा अपने पिता के साथ उनके बिजनेस की जिम्मेदारियां संभाल रहे हैं। बिजनेस के दांव-पेंच के साथ ईशा का फैशन सेंस भी कमाल का है। इसे भी पढ़ें- प्रियंका चोपड़ा से कियारा आडवाणी-करिश्मा कपूर तक, जानें और कौन है ईशा अंबानी की गर्ल्स गैंग का हिस्सा
-
अपनी मॉम नीता अंबानी की तरह ईशा अंबानी भी फैशन ट्रेंड सेटर बन चुकी हैं। पीरामल परिवार की बहू बन चुकीं ईशा अंबानी के डिजाइनर गाउन उनके स्टाइल को और डिफाइन करते हैं।
-
खास बात ये है कि ईशा गाउन के टेक्सचर, मेटेरियल और कलर में खूब एक्सपेरिमेंट करती हैं। इसे भी पढ़ें- नीता अंबानी को ईशा अंबानी की आती है बहुत याद, कहा था- इस खास वक्त में बेटी की कमी होती है बहुत महसूस
-
फ्लोरल से लेकर मेटलिक गाउन और ब्राइट कलर से लाइट कलर तक के गाउन वह कैरी करती हैं। इसे भी पढ़ें- ईशा अंबानी और श्लोका मेहता में है 25 साल पुरानी दोस्ती, देखिए ननद-भाभी की बांडिंग का सबूत
-
ईशा अंबानी ने घर की पार्टी में मैटेलिक ए-लाइन सिल्हूट गाउन पहलना था जिसे बेहद पंसद किया गया था। इसे भी पढ़ें- मुकेश अंबानी को दामाद आनंद पीरामल में दिखी थी ये खास खूबी, बेटी ईशा अंबानी भी थीं इस चीज से इंप्रेस
-
2019 में ईशा अंबानी ने मेट गाला में शिरकत की थी। यहां ईशा ने जो गाउन पहना था वह बेहद खूबसूरत और खास था। इसे भी पढ़ें- 16 साल में ही ईशा अंबानी बन गई थीं अरबपति, जानिए मुकेश अंबानी की बेटी से जुड़ी ये खास बातें
-
इस गाउन को बनाने में 350 ज्यादा घंटे लगे थे। इतना ही नहीं इस पर कई कारीगरों ने एक साथ काम किया था। इसे भी पढ़ें- 36 साल पहले दुल्हन बनी नीता अंबानी के लुक को ईशा अंबानी ने अपनी शादी में किया था कॉपी
-
इस गाउन को अमेरिका के फेमस डिज़ाइनर प्रबल गुरुंग ने ईशा के लिए तैयार किया था, जिसे पहन कर वो किसी बार्बी डॉल लग रही थीं।
-
उस गाउन पर ऑस्टरिच फेदर का इस्तेमाल किया गया था। Photos: Social Media
