-
आम लोगों के लिए चीजों को लेकर लालची होना आम समझा जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ ऐसे भी मामले हुए जब करोड़ों में खेलने वाले बॉलीवुड स्टार्स भी लालची हो गए। तो चलिए आज आपको सुनाते हैं सैफ अली खान, करण सिंह ग्रोवर, ऐश्वर्या राय बच्चन, प्रीती जिंटा और संजय दत्त के बारे में कुछ ऐसे किस्से।
-
बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान को फराह खान और रितेश सिदवानी की फिल्म में कास्ट किया गया था। हालांकि सैफ आखिरी वक्त पर बैकआउट कर गए और ऐसी खबरें आईं कि उन्होंने फराह को साइनिंग अमाउंट (2 करोड़ रुपए) भी वापस नहीं किया था।
-
करण सिंह ग्रोवर ने लालच के चलते एक बार अपने 5.6 लाख रुपए गंवा दिए थे। असल में उन्होंने एक नाइजीरियन लॉटरी खेली थी जिसमें उन्होंने प्रोसेसिंग फीस के तौर पर ये पैसे भरे थे। बताया ये गया कि वह 4 करोड़ 31 लाख रुपए इस लॉटरी में जीतने वाले थे लेकिन बाद में उस वक्त उनके होश उड़ गए जब उन्हें पता चला कि उनकी प्रोसेसिंग फीस भी चली गई है।
-
बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या राय बच्चन भी लोभ का शिकार हो चुकी हैं। उन्होंने मधुर भंडारकर की फिल्म 'हीरोइन' उस वक्त साइन कर ली थी जब वह प्रेग्नेंट थीं। उन्हें पता था कि वह वक्त पर इसे खत्म नहीं कर पाएंगी। हालांकि ऐश्वर्या ने यह पैसे वापस कर दिए थे। प्रोड्यूसर्स को सिर्फ उतना नुकसान हुआ जितना हिस्सा वे ऐश के साथ शूट कर चुके थे।
-
डायलॉय लेखक अब्बास टायरवाला ने एक बार प्रीती जिंटा के खिलाफ यह शिकायत दर्ज कराई थी कि 'इश्क इन पेरिस' में काम के लिए उन्हें दिया गया 18 करोड़ 9 लाख रुपए का चेक बाउंस कर गया था। इतना ही नहीं एक्ट्रेस के खिलाफ कोर्ट में नहीं पेश होने के लिए गैर जमानती वारंट भी जारी किया गया था।
-
एकता कपूर की एक फिल्म के लिए संजय दत्त ने 1.5 करोड़ रुपए साइनिंग अमाउंट के तौर पर लिए थे जो उन्होंने खबरों के मुताबिक वापस नहीं किए थे। संजय को एक फिल्म में सुनील शेट्टी के साथ नजर आना था।
