-
Anupamaa Fame Rupali Ganguly: फेमस टीवी एक्ट्रेस रूपाली गांगुली इन दिनों टीवी शो ‘अनुपमा’ में नजर आ रही हैं। अब हाल ही में उन्होंने पहली बार बॉडी शेमिंग का सामना करने के बारे में खुलकर बात की है। (Photo Credit: Rupali Ganguly/Insta)
-
अभिनेत्री ने बताया कि बेटे रुद्रांश के जन्म के बाद समय वजन काफी बढ़ गया था। टेली टॉक इंडिया से बात करते हुए एक्ट्रेस ने आगे कहा कि एक समय था जब उनका वजन 83 किलो हो गया था। (Photo Credit: Rupali Ganguly/Insta) बॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया संग एक्ट्रेस तारा सुतारिया ने शेयर की तस्वीरें, यूजर्स ने दी शादी करने की सलाह
-
वहीं, उनकी कमर का साइज 24 इंच से बढ़कर 40 इंच हो गया, तो उन्होंने खुद को आईने में देखना ही बंद कर दिया था। एक्ट्रेस ने कहा, “बहुत लोग उन्हें मोटी कहते थे और इसका उन पर असर पड़ा। (Photo Credit: Rupali Ganguly/Insta)
-
‘अनुपमा’ ने कहा, “रुद्रांश के जन्म के बाद, मेरा वजन 83 किलो था और मैं शीशे में नहीं देखती थी। कई लोगों ने कहा कि तू तो इतनी मोटी हो गई। रैंडम चीजें जो कही जाती हैं, वो आपको छू जाती हैं, खासकर एक महिला होने के नाते।” (Photo Credit: Rupali Ganguly/Insta)
-
अपने बेटे के जन्म के बाद अपने शरीर में आए बदलावों के बारे में बात करते हुए, अभिनेता ने कहा कि मेरी हिम्मत नहीं थी कि मैं खुद को आईने में देखूं, लेकिन अश्विन हमेशा बहुत दयालु थे। (Photo Credit: Rupali Ganguly/Insta)
-
सिर्फ दयालु ही नहीं, वह मुझसे प्यार करते थे। जब आप किसी से सच्चा प्यार करते हैं, तो आप उनके शरीर को नहीं देखते हैं, लेकिन मुझे अलग महसूस हुआ। जब आपकी कमर 24 से 40 इंच हो जाती है, तो यह अजीब लगता है। (Photo Credit: Rupali Ganguly/Insta)
-
बता दें कि रूपाली गांगुली ने फरवरी 2013 में अश्विन वर्मा से शादी की थी। उसी साल अगस्त में उनके बेटे रुद्रांश का जन्म हुआ। अश्विन की यह दूसरी शादी है और उनकी पहली शादी से उन्हें दो बेटियां हैं। (Photo Credit: Rupali Ganguly/Insta) जानें कब दुल्हन बनेंगी Bigg Boss 19 फेम तान्या मित्तल? ग्रैंड वेडिंग का है प्लान
-
हाल ही में अश्विन की बेटी ईशा वर्मा ने अपनी सौतली मां रूपाली पर कई गंभीर आरोप लगाए थे, जिसके बाद एक्ट्रेस ने उन पर मानहानि का केस कर दिया। (Photo Credit: Rupali Ganguly/Insta)
