-
दुनियाभर में सूफी संगीत को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने वाले पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान आज 50 साल के हो गए हैं। 9 दिसंबर 1974 को पाकिस्तान के फैसलाबाद में जन्मे राहत फतेह अली खान का परिवार कव्वाली की परंपरा से जुड़ा है। उनके पिता फर्रुख फतेह अली खान और दादा फतेह अली खान कव्वाली की दुनिया के बड़े नाम थे। (Photo Source: @officialrfakworld/instagram)
-
उनके चाचा नुसरत फतेह अली खान ने कव्वाली को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया, यही वजह है कि लोग उन्हें ‘कव्वाली का बादशाह’ कहते हैं। बचपन से ही राहत को संगीत का माहौल मिला और मात्र सात साल की उम्र में उन्होंने अपने चाचा से संगीत की ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी। (Photo Source: @officialrfakworld/instagram)
-
1995 में, उन्होंने हॉलीवुड फिल्म ‘डेड मैन वॉकिंग’ के साउंडट्रैक में नुसरत और अपने पिता के साथ गाना गाया। राहत ने 2003 में पूजा भट्ट की फिल्म ‘पाप’ में ‘मन की लगन’ गाने से बॉलीवुड में डेब्यू किया। यह गाना सुपरहिट साबित हुआ। इसके बाद उन्होंने ‘जिया धड़क धड़क’, ‘सजदा’, ‘तुम जो आए’ जैसे कई हिट गाने दिए। (Photo Source: @officialrfakworld/instagram)
-
उनके गाए गाने ‘ओ रे पिया’, ‘तेरे मस्त मस्त दो नैन’ और ‘आफरीन-आफरीन’ ने हर संगीत प्रेमी के दिल में जगह बनाई है। लेकिन, जितना उनका संगीत फेमस है, उतना ही उनका विवादों से भी गहरा नाता रहा है। उनके संगीत की सफलता के पीछे कई बार विवादों की गूंज भी सुनाई दी। आइए जानते हैं उनके जीवन के प्रमुख विवाद:
(Photo Source: @officialrfakworld/instagram) -
विदेशी मुद्रा की स्मगलिंग का आरोप
2019 में, राहत पर विदेशी करेंसी की स्मगलिंग करने का आरोप लगा था। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उन्हें फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट (FEMA) के तहत नोटिस भेजा। उन पर आरोप था कि उन्होंने अवैध तरीके से $3,40,000 कमाए, जिसमें से $2,25,000 की स्मगलिंग की गई थी। (Photo Source: @officialrfakworld/instagram) -
शागिर्द की पिटाई का मामला
2024 की शुरुआत में एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें राहत एक शख्स को जूते-चप्पल से पीटते नजर आए। यह शख्स उनके शागिर्द नवीद हसनैन थे। राहत ने सफाई दी कि यह मामला उनके और उनके शागिर्द के बीच का था। राहत ने बाद में माफी मांगते हुए सफाई दी कि यह घटना पीर साहब के दम किए गए पानी की एक खास बॉटल को लेकर हुई थी। (Photo Source: @officialrfakworld/instagram) -
नुसरत फतेह अली खान के वारिस होने का दावा
2018 में नुसरत फतेह अली खान की बेटी ने कहा कि वह अपने पिता के गानों के कॉपीराइट उल्लंघन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगी। इस पर राहत ने खुद को नुसरत का वारिस बताते हुए कहा कि उन्हें उनके गाने गाने के लिए किसी की अनुमति की जरूरत नहीं है। (Photo Source: @officialrfakworld/instagram) -
गुपचुप शादी का आरोप
2013 में खबरें आईं कि राहत ने मॉडल फलक से गुपचुप शादी की है और अपनी पहली पत्नी निदा को तलाक दे दिया। राहत ने इन खबरों को अफवाह करार दिया और कहा कि वह फलक नाम की किसी मॉडल को जानते तक नहीं। (Photo Source: @officialrfakworld/instagram) -
नशे में धुत होने का वीडियो
कुछ साल पहले,राहत का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह शराब के नशे में अपने मरहूम चाचा के मैनेजर को नुसरत फतेह अली खान कहते नजर आए। इस वीडियो के कारण उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया। (Photo Source: @officialrfakworld/instagram) -
हालांकि, राहत फतेह अली खान के जीवन में विवादों के बावजूद, उनके संगीत ने हमेशा उनका साथ दिया है। उन्होंने न केवल सूफी संगीत को अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहुंचाया, बल्कि बॉलीवुड में भी अपने गानों से अपनी अलग पहचान बनाई। उनकी गायकी के सुर आज भी लाखों दिलों को छूते हैं। (Photo Source: @officialrfakworld/instagram)
(यह भी पढ़ें: अगर आप थ्रिलर के दीवाने हैं, तो ये 9 मलयालम फिल्में कराएंगी खौफनाक सफर, साथ ही मिलेगा सस्पेंस का तड़का)