-
ग्लोबल आइकॉन प्रियंका चोपड़ा ने इस साल भी अपने पति निक के साथ न्यूयॉर्क में करवाचौथ सेलिब्रेट किया और अब अभिनेत्री ने इसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। (Photo Credit: Priyanka/Insta)
-
इसके साथ ही प्रियंका ने यह भी बताया कि उन्हें अपने पति निक से इस करवाचौथ एक खास तोहफा भी मिला है। पहली तस्वीर में एक्ट्रेस निक के साथ पोज देते हुए चांद की तरफ इशारा करती हैं। (Photo Credit: Priyanka/Insta)
-
इसके बाद अगली दो तस्वीरों में वह अपने हसबैंड और सिंगर के चेहरे पर हाथ रखते हुए अपनी मेहंदी दिखाते हुए नजर आती हैं। प्रियंका की ये पोस्ट उनके फैंस को काफी पसंद आ रही है। (Photo Credit: Priyanka/Insta)
-
वहीं, कुछ तस्वीरों में प्रियंका चोपड़ा की बेटी मालती भी नजर आईं। इन फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा कि सरप्राइज, डैडी वापस आ गए। (Photo Credit: Priyanka/Insta)
-
टूरिंग के बीच इतनी व्यस्तता होने के बावजूद, वो हर साल करवाचौथ पर मेरे साथ रहने घर लौट आते हैं। इसके आगे अभिनेत्री ने बताया कि उनकी सास उनके लिए सर्गी भेजती हैं। (Photo Credit: Priyanka/Insta)
-
प्रियंका ने लिखा, “जब मेरी सासू मां एक दिन पहले प्यार से मेरी सर्गी भेजती हैं और मेरी मां विकास खन्ना द्वारा बनाया स्वादिष्ट खाना लेकर आती हैं।” (Photo Credit: Priyanka/Insta)
-
एक्ट्रेस ने लास्ट में लिखा, “ताकि मैं अपना व्रत खोल सकूं, तो यही वो लम्हे हैं जिनसे मेरे सपने बने हैं। धन्यवाद मेरे सच्चे चांद बनने के लिए। हमेशा और हमेशा तुम्हें प्यार करती रहूंगी।” (Photo Credit: Priyanka/Insta)
-
एक्ट्रेस की इस पोस्ट पर उनके हसबैंड निक ने भी कमेंट सेक्शन में रेड हार्ट इमोजी भेजे हैं और खूब प्यार लुटाया। (Photo Credit: Priyanka/Insta)