-

पूनम पांडे (Poonam Pandey) टीवी रियलिटी शो लॉक अप (Lock Upp) से बाहर आ चुकी हैं। शो में रहते हुए पूनम पांडे ने अपने पूर्व पति सैम बॉम्बे (Sam Bombay) को लेकर ऐसा खुलासा किया था जिसकी हर जगह चर्चा होने लगी। पूनम ने सैम बॉम्बे पर आरोप लगाया था कि वह उनके साथ मारपीट करते थे जिसकी वह से उन्हें ब्रेन हेमरेज हो गया था।
-
शाे से बाहर आने के बाद पूनम ने ई-टाइम्स को दिए इंटरव्यू में नया खुलासा किया है जिसके बाद वह फिर से चर्चा में आ गई हैं।
-
पूनम ने कहा कि सैम बॉम्बे उन्हें खूब प्रताड़ित करते थे और मारपीट भी करते थे। इसकी वजह से उन्हें ब्रेन हेमरेज हो गया था।
-
ब्रेन हेमरेज होने की वजह से सूंघने की क्षमता भी चली गई है। अब मैं खुद से चीजों को सूंघ नहीं पाती हूं।
-
पूनम ने कहा कि किसी चीज को सूंघना होता है तो मैं अपने साथ के लोगों से कहती हूं क्योंकि अब मैं खुद इसमें सक्षम नहीं हुई हूं।
-
पूनम ने यह भी कहा कि यह सब सहने के बाद वह मेंटली और फिजिकली, दोनों तरह से बेहद स्ट्रॉन्ग हो गई हैं।
-
पूनम ने इस इंटरव्यू में कहा कि लॉक अप में जाने की वजह से उनकी थैरेपी छूट गई थी लेकिन अब वह दोबारा से इसे शुरू करेंगी।
-
पूनम और सैम की शादी 2020 में हुई थी लेकिन कुछ दिन बाद ही पूनम ने सैम पर मारपीट का आरोप लगाया था।
-
कुछ महीनों की शादी में ही पूनम संग मारपीट व प्रताड़ना की वजह से सैम बॉम्बे को दो बार जेल जाना पड़ा था। (All Photos: @poonampandeyreal/instagram)