-
भारतीय सिनेमा की ज्यादातर फिल्मों में हीरो हमेशा से विलेन को मौत के घाट उतारते रहते हैं। लेकिन कुछ फिल्मों में दिखाया गया है कि क्लाइमेक्स से पहले ही हीरो की मौत हो जाती है। हीरो की इन मौत को देखकर बहुत बार दर्शक इमोशनल भी हो जाते हैं। ऐसे में आज हम आपको उन फिल्मों से रूबरू करवाने जा रहे हैं जिसमें हीरो की मौत क्लाइमेक्स खत्म होने से पहले ही मौत हो जाती है।
-
Dum Maaro Dum
साल 2011 में आई रोहन सिप्पी की इस फिल्म में अभिषेक बच्चन मुख्य किरदार में नजर आए थे। इस फिल्म में उनका किरदार क्लाइमेक्स से ठीक पहले ही मारा जाता है। इसके बाद राणा दग्गुबाती जो जोकी के किरदार में थे उनके मिशन को पूरा करते हैं। (Poster Source: TSeries) -
Family
साल 2006 में आई राजकुमार संतोषी की इस फिल्म में अक्षय कुमार ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इस फिल्म के शुरुआती 20 मिनट के बाद ही अक्षय के किरदार की मौत हो जाती है। (Poster Source: IndiaFM) -
Gangs of Wasseypur
साल 2012 में आई इस फिल्म में मनोज बाजपेयी मुख्य किरदार में थे। फिल्म में उनके किरदार की बीच में ही मौत हो जाती है। फिर नवाजुद्दीन द्वारा निभाया गया उनके बेटे का किरदार उनका बदला लेता है। (Source: Still From Film)
(यह भी पढ़ें: ट्यूबलाइट से कलंक तक, गलत कास्टिंग की वजह से बुरी तरह फ्लॉप हुईं बॉलीवुड की ये 8 फिल्में) -
Jungle
2000 में आई इस फिल्म में सुनील शेट्टी खूंखार डकैत को मारने और फरदीन और उर्मिला सहित बंधकों को बचाने के लिए सेना के जवान की भूमिका निभाते हैं। लेकिन दुर्भाग्य से प्री-क्लाइमेक्स में उनकी मौत हो जाती है। (Source: Still From Film) -
Shakti: The Power
साल 2002 में आई इस फिल्म शाहरुख खान का किरदार करिश्मा के किरदार को बचाने की कोशिश में मारा जाता है। (Source: Still From Film) -
Khakee
साल 2004 में आई इस फिल्म ने दर्शकों को चौंका दिया था। इस फिल्म में कई बॉलीवुड स्टार्स मुख्य किरदार में नजर आए थे। इस फिल्म में अक्षय कुमार, ऐश्वर्या राय, अजय देवगन और अमिताभ बच्चन मुख्य किरदार में नजर आए थे। इस फिल्म में अक्षय कुमार के किरदार की मौत हो जाती है। (Source: Still From Film) -
Namak Haraam
1973 में आई ऋषिकेश मुखर्जी निर्देशित इस फिल्म में राजेश खन्ना मुख्य किरदार में नजर आए थे। राजेश खन्ना क्लाइमेक्स से ठीक पहले मारे जाते हैं। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन भी मुख्य किरदार में नजर आए थे, जिसका राजेश खन्ना की मौत के बाद हृदय परिवर्तन हो जाता है। (Source: Still From Film) -
Ponniyin Selvan 2
हाल ही में रिलीज हुई इस फिल्म में भले ही जयम रवि ने नाममात्र की भूमिका निभाई, यह विक्रम का आदित्य करिकालन था जो फिल्म में उत्प्रेरक था और क्लाइमेक्स के युद्ध से पहले मारा जाता है। (Source: Still From Film)
(यह भी पढ़ें: जब प्रियंका चोपड़ा के पिता ने उनके जींस पहनने पर लगा दी थी पाबंदी)
