-
दशहरा समारोह के बाद यहां गांधी मैदान के बाहर भगदड़ में घायल एक और व्यक्ति की मौत के साथ इस घटना में मरने वालों की संख्या 33 हो गई है। (फोटो: भाषा)
-
प्रधान सचिव (गृह) अमीर सुभानी ने बताया कि घायल हुए 29 लोगों में से चार की हालत गंभीर बताई जाती है। सुभानी ने बताया कि वह गांधी मैदान का दौरा करने के साथ घटना की जांच शुरू करेंगे। (फोटो: भाषा)
-
उधर पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल के बाहर बड़ी संख्या में शोकाकुल लोग भगदड़ में उनसे बिछुड़ गये अपने प्रियजनों की खोज में सारी रात बैठे रहे। रामगुलाम चौक के समीप घटनास्थल पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। (फोटो: भाषा)
-
प्रत्यक्षदर्शियों और अधिकारियों ने बताया कि हादसा एग्जीबिशन रोड के समीप स्थित गांधी मैदान के दक्षिण पूर्वी कोने की ओर कल शाम को हुआ जब रावण वध देखने के बाद लौट रहे लोग एक दूसरे से पहले निकलने की हड़बड़ी में थे। (फोटो: भाषा)
-
विशाल गांधी मैदान में इस सालाना समारोह को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे । बताया जाता है कि हादसे के समय मैदान के कई कोने ऐसे थे जहां प्रकाश की मामूली व्यवस्था थी। (फोटो: भाषा)
-
पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल :पीएमसीएच: की सूची के मुताबिक जिन लोगों की मौत हुई, उनमें 21 महिलाएं, 10 अल्पवय और दो पुरूष हैं। अल्पवय मृतकों में सात लड़कियां शामिल हैं। (फोटो: भाषा)
