फिल्म सुल्तान में रेसलिंग करती अनुष्का शर्मा की पहली झलक जारी हो गई है। फिल्म के निर्देशक अली अब्बास जफर ने अपने ट्विटर आकाउंट पर फिल्म की एक पिक्चर शेयर की है जिसमें रेसलर बनी अनुष्का धोबी पछाड़ दांव लगाती दिख रही हैं। अली अब्बास ने पिक्चर शेयर करते हुए लिखा कि अनुष्का धोबी पछाड़ दांव की मास्टर बन गई हैं। (source-twitter) अली ने जो पिक्चर ट्विटर पर शेयर की उसमें अनुष्का रिंग में रेसलिंग करती दिख रही हैं। उन्होंने पिक्चर पर कैपशन लिखा कि हरियाणा की शेरनी, धोबी पछाड़ मास्टर । -
इसके बाद अनुष्का ने भी इस पिक्चर को शेयर किया और उन्होंने लिखा 'धोबी पछाड़ इन एक्शन'
-
अनुष्का ने फिल्म में रेसलर के रोल निभाने के लिए छह हफ्तों की मुश्किल ट्रेनिंग ली थी। फिल्म में अनुष्का के साथ सलमान खान भी नजर आयेंगे।
-
अनुष्का ने फिल्म में रेसलर को रोल निभाने के लिए लंबा वक्त रिंग में गुजारा है। बड़े पर्दे पर वो रेसलिंग करती अच्छी लगें इसलिए उन्होंने कुश्ती के बुनियादी दांव-पेंच भी सीखे। एक पोस्ट पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि दो महीने पहले मैं सोच भी नहीं सकती थी कि मैं यह सब कर सकती हूं।
-
फिल्म में सलमान भी मुख्य भूमिका में दिखेंगे। फिल्म एक रेसलर के जीवन पर आधारित है।
-
फिल्म सुल्तान यशराज बैनर के तले बन रही है। फिल्म 8 जुलाई को रीलीज होगी।