-
2019 की लाइव-एक्शन ‘द लायन किंग’ की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद ‘मुफासा: द लायन किंग’ का ऐलान किया गया। ये एक प्रीक्वल और सीक्वल दोनों के रूप में सामने आएगा। कहानी तब शुरू होती है जब रफीकी दो शेरों, मुफासा और टाका की कहानी कियारा को सुनाता है, जो मुफासा की पोती और सिम्बा और नाला की बेटी है। इसके दो ट्रेलर भी जारी किए जा चुके हैं, जिसमें कहानी की झलक देखने के लिए मिली है। फैंस इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में लोगों का पांच साल का इंतजार इसकी रिलीज के साथ ही खत्म होने जा रहा है। फिल्म 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही हैं। ये हिंदी समेत अंग्रेजी, तमिल और तेलुगु में रिलीज़ होने वाली है। ऐसे में आपको उन स्टार्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने इस एनिमेटेड मूवी में अपनी दमदार आवाज दी है। इस लिस्ट में शाहरुख खान और श्रेयस तलपड़े जैसे कलाकारों ने अपनी आवाज दी है। चलिए जानते हैं और कौन से स्टार ने अपनी वॉयस दी है। (Photos-Insta)
-
जैसा कि सभी जानते हैं शाहरुख खान ने ‘द लायन किंग’ में भी मुफासा के लिए डबिंग की थी। ऐसे में अब इसके दूसरे पार्ट ‘मुफासा: द लायन किंग’ में भी उन्होंने मुफासा के लिए वॉयस दी है। वहीं, तेलुगु-डब वर्जन में महेश बाबू ने मुफासा की आवाज़ दी है। वहीं तमिल में एक्टर अर्जुन दास ने मुफासा को आवाज दी है। (Photo- Insta)
-
अबराम खान करेंगे डेब्यू
‘मुफासा: द लायन किंग’ से शाहरुख खान के बेटे अबराम खान डेब्यू कर रहे हैं। उन्होंने इस फिल्म में छोटे मुसाफा को आवाज दी है। ऐसे में फिल्म में वो भले ही एक्टिंग नहीं कर रहे हैं लेकिन, उनकी आवाज में उस किरदार को देखना दिलचस्प होने वाला है। फैंस इसे देखने के लिए एक्साइटेड हैं। (Photo- Insta) -
मानिनि डे
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस मानिनि डे अपनी बेहतरीन अदायकी के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने टीवी शोज ही नहीं बल्कि फिल्मों में भी काम किया है। ऐसे में अब उन्होंने ‘मुफासा: द लायन किंग’ में ESHE के लिए डबिंग की है। (Photo- Insta) -
श्रेयस तलपड़े
बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े एक्टर होने के साथ-साथ एक बेहतरीन वॉयस ओवर आर्टिस्ट हैं। उन्होंने ‘पु्ष्पा 2’ में अल्लू अर्जुन जैसे स्टार्स के लिए हिंदी में डब किया है। वहीं, ‘मुफासा: द लायन किंग’ में अभिनेता ने अपनी आवाज दी है। उन्होंने TIMON के लिए डबिंग की है। (photo- Shreyas Talpade/Insta) -
संजय मिश्रा
थिएटर आर्टिस्ट और मंझे हुए कलाकार संजय मिश्रा बेहतरीन कलाकार तो हैं ही साथ ही एक अच्छे वॉयस ओवर आर्टिस्ट भी हैं। उन्होंने कई फिल्मों के लिए वॉयस ओवर किया है। ऐसे में ‘मुफासा: द लायन किंग’ में भी उन्होंने आवाज दी है। एक्टर ने पुंबा के लिए डबिंग की है। (File photo) -
मकरंद देशपांडे
मकरंद देशपांडे भी बॉलीवुड के मंझे हुए कलाकारों में से एक हैं। उन्होंने भी फिल्म ‘मुफासा: द लायन किंग’ अपना योगदान दिया है। एक्टर ने रफीकी के लिए वॉयस दी है। (File photo) -
विक्रांत चतुर्वेदी
‘मुफासा: द लायन किंग’ में एक्टर विक्रांत चतुर्वेदी ने भी अपनी बेहतरीन आवाज दी है। उन्होंने किरोज के लिए डबिंग की है। (File photo) -
मियांग चांग
मियांग चांग ने भी ‘मुफासा: द लायन किंग’ में अपनी वॉयस दी है। उन्होंने टाका के लिए डबिंग की है। फिल्म में टाका, मुसाफा का भाई होता है और सिंबा का चाचा। ‘द लायन किंग’ में सिंबा को शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने अपनी आवाज दी थी। (File photo) -
उदय सबनिस
एक्टर उदय सबनिस ने भी ‘मुफासा: द लायन किंग’ के लिए डबिंग की है। उन्होंने ओबासी कैरेक्टर के लिए वॉयस ओवर किया है। (File photo) -
राजेश कावा
एक्टर राजेश कावा भी फिल्म का हिस्सा हैं। उन्होंने ZAZU के लिए डबिंग की है। ZAZU फिल्म में एक छोटा सा पंछी होता है। (Photo/Insta)