-
भोजपुरी फिल्मों की स्टार एक्ट्रेसेस में से एक मोनालिसा गणेश चतुर्थी के मौके पर गणपति बप्पा की भक्ति में लीन दिखीं। (Photo: @Monalisa/Insta) कभी तलाक तो कभी अफेयर की अफवाह, कुछ ऐसी रही है भोजपुरी स्टार मोनालिसा की लव लाइफ
-
अदाकारा ने सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की है जिसमें वो भगवान गणेश के सामने बैठकर पूजा करती नजर आईं। (Photo: @Monalisa/Insta)
-
इस दौरान मोनालिसा ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आईं जिसमें उनका सादगी भरा लुक देखने को मिल रहा है। (Photo: @Monalisa/Insta)
-
मोनालिसा ने साड़ी पहनी है जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं। (Photo: @Monalisa/Insta)
-
अदाकार ने पिंक कलर की प्रिंटेड साड़ी पहनी है जिसके बॉर्डर पर एंब्रॉयडरी का काम हो रखा है। (Photo: @Monalisa/Insta)
-
इसके साथ अदाकारा ने ब्लाउज मैचिंग किया है और गले में एक खूबसूरत सोने का हार पहना है। (Photo: @Monalisa/Insta)
-
मिनिमल मेकअप, न्यूड शेड लिपस्टिक और झुमके से अपने लुक कंप्लीट किया है। उनका ये लुक फैंस को भी खूब पसंद आ रहा है। (Photo: @Monalisa/Insta) खुली जुल्फें और ये कातिल अदाएं, इस आउटफिट में क्या खूब लग रहीं मोनालिसा
