-
लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर राजनीतिक पार्टियों में उथल-पुथल चल रही है। चुनाव में अपनी पार्टी को जीत दिलाने के लिए पार्टियां नामी सितारों को भी पार्टी में जोड़ रही हैं। बीते 2-3 महीनों में कई टीवी और बॉलीवुड सितारों ने राजनीति में एंट्री मारी। कई सितारों ने राजनीतिक पार्टी बदलकर किसी अन्य पार्टी का हाथ थामा तो वहीं कई सितारों ने सियासी मैदान में पहली बार एंट्री मारी। हालांकि कुछ सेलेब्स के राजनीति में आने की खबरें फर्जी भी साबित हुईं। कुछ दिन पहले ऐसी खबरें सामने आई थीं कि माधुरी दीक्षित, संजय दत्त और सनी देओल जैसै दिग्गज सितारे भी राजनीति पार्टी से जुड़ने वाले हैं। जानिए लोकसभा चुनाव को लेकर किन सितारों से जुड़ी अफवाहें सच साबित हुईं तो किसने राजनीति में आने से साफ कर दिया इंकार- (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
माधुरी दीक्षित को लेकर भी अफवाहों का बाजार खूब गर्म रहा था। बीते दिनों ऐसी खबरें आई थीं कि धक-धक गर्ल बीजेपी के लिए पुणे से लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं। हालांकि बाद में यह चर्चा केवल अफवाह निकली। चुनाव लड़ने को लेकर माधुरी दीक्षित ने कहा, ''मेरे राजनीति में आने की खबर एक अफवाह है। मैं किसी भी पार्टी से चुनाव नहीं लड़ रही हूं। इस मामले पर पहले ही मैंने इरादा साफ कर दिया है।'' (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम) भोजपुरी के जाने-माने स्टार निरहुआ ने राजनीति में धमाकेदार एंट्री मारी है। निरहुआ ने बीजेपी को ज्वॉइन किया है और वह लोकसभा चुनाव भी लड़ेंगे। ऐसी खबरें हैं कि निरहुआ आजमगढ़ से अखिलेश यादव के खिलाफ चुनाव लड़ सकते हैं। हालांकि अभी तक एक्टर या पार्टी की ओर से इस बात की पुष्टि नहीं हुई है। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम) संजय दत्त के भी लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा जोरों पर थी। कहा जा रहा था कि संजय दत्त यूपी के गाजियाबाद जिले से चुनाव लड़ेंगे। हालांकि बाद में संजय वे खुद साफ कर दिया है कि यह खबर मात्र अफवाह है। एक्टर ने कहा, ''मेरे लोकसभा चुनाव लड़ने की खबर मात्र अफवाह है। मैं अपने देश के साथ खड़ा हूं और अपनी बहन प्रिया दत्त को सपोर्ट कर रहा हूं।'' (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम) -
लोकसभा चुनाव को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा सपना चौधरी की हुई। पहले ऐसी खबरें आई थीं कि सपना चौधरी कांग्रेस का दामन थामने वाली हैं और वह हेमा मालिनी के खिलाफ मथुरा से टिकट लड़ सकती हैं। हालांकि बाद में सपना की एक तस्वीर बीजेपी नेता और एक्टर मनोज तिवारी के साथ वायरल हुई। जिसके बाद ऐसी खबरें सामने आईं कि सपना बीजेपी में शामिल हो रही हैं। हालांकि सपना ने एक बयान में कहा कि वह कांग्रेस में शामिल नहीं हुई हैं। हालांकि अभी सस्पेंस बरकरार है कि आखिर सपना चौधरी किस पार्टी का हाथ थामेंगी। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
बीते दिनों ऐसी चर्चा थी कि सनी देओल भी सियासी दंगल में हाथ अजमा सकते हैं। चर्चा तेज थी कि सनी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। कहा जा रहा है था बीजेपी सनी देओल को दिवंगत एक्टर विनोद खन्ना की सीट गुरदासपुर से टिकट दे सकती है। हालांकि इस मामले को लेकर अभी तक एक्टर का आधिकारिक बयान नहीं आया है। हालांकि सनी देओल के पिता और एक्टर धर्मेंद्र बीजेपी के टिकट से सांसद बन चुके हैं। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)