-
सोशल मीडिया ने कई प्रतिभाओं को दुनिया के सामने लाने का काम किया है। कुछ सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपनी लोकप्रियता का इस्तेमाल करके बॉलीवुड में प्रवेश कर रहे हैं और अपनी अभिनय प्रतिभा से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं। यहां कुछ ऐसे सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं जो बॉलीवुड में तहलका मचा रहे हैं।
-
प्राजक्ता कोली
नेटफ्लिक्स ‘मिसमैच्ड’ के साथ अपना ओटीटी डेब्यू करते हुए, प्राजक्ता ने करण जौहर की ‘जुगजग जीयो’ के साथ बड़े पर्दे पर अपनी शुरुआत की।
(Photo Source: @mostlysane/instagram) -
साहिल खट्टर
साहिल खट्टर ने रणवीर सिंह की फिल्म ’83’ में महान क्रिकेटर सैयद किरमानी की भूमिका निभाकर बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की।
(Photo Source: @sahilkhattar/instagram) -
भुवन बाम
भुवन बाम ने ‘ताजा खबर’ से अपने सफल अभिनय की शुरुआत की। अब यह सीरीज इस साल अपना दूसरा सीजन लाने जा रही है।
(Photo Source: @bhuvan.bam22/instagram) -
शर्ली सेतिया
शर्ली सेतिया ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत मनीषा कोइराला स्टारर नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘मस्का’ से की थी। बाद में उन्होंने अभिमन्यु दासानी के साथ शिल्पा शेट्टी स्टारर फिल्म ‘निकम्मा’ से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की। -
हर्ष बेनीवाल
फेमस यूट्यूबर हर्ष बेनीवाल ने टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से बड़े पर्दे पर डेब्यू किया।
(Photo Source: @harshbeniwal/instagram) -
अजय नागर
कैरीमिनाटी के नाम से मशहूर कैरीमिनाटी ने फिल्म ‘रनवे 34’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
(Photo Source: @carryminati/instagram) -
कुशा कपिला
कुशा कपिला ने नेटफ्लिक्स ‘घोस्ट स्टोरीज’ के साथ अपना ओटीटी डेब्यू किया। बाद में उन्हें ‘सेल्फी’, ‘सुखी’ और ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ जैसी फिल्मों में भी देखा गया।
(Photo Source: @kushakapila/instagram) -
अरुण कुशवाह
टीवीएफ और स्क्रीन पट्टी स्टार अरुण कुशवाह ने कृति सेनन और कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म ‘लुका छुपी’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। बाद में उन्हें अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘दसवीं’ में भी देखा गया।
(Photo Source: @iamchotemiyan/instagram)
(यह भी पढ़ें: जानलेवा साबित हुईं थे ये फिल्में, सिनेमा हॉल में ही हो गई थी लोगों की मौत)