
जी टीवी धारावाहिक शो कुमकुम भाग्य फेम एक्ट्रेस शिखा सिंह लॉकडाइन में इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को एंजॉय कर रही हैं। इस बात की जानकारी खुद शिखा ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट कर दी हैं जिसमें उनका बेबी बंप साफ दिख रहा है। शिखा ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, 'बूम बूम सियाओ'…शिखा पहली बार मां बनने के लिए काफी एक्साइटिड हैं। उनके पति ने करण शाह ने भी यह खुशखबरी अपने इंस्टाग्राम पर दोस्तों संग शेयर की है। अभिनेता और कॉमेडियन बलराज सियाल, रुचिका कपूर जैसे तमाम टीवी एक्टर्स ने शिखा को इस खुशखबरी के लिए बधाई दी है। (All Photos- Instagram) -
शिखा के पति ने अपने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार पोस्ट लिखा है। तस्वीर के कैप्शन में करण ने शिखा की प्रेग्नेंसी को लेकर मजाकिया अंदाज में लिखा, ''हमारा डॉग खुश नहीं है क्योंकि उसका सुकून छीन लिया जाएगा और परिवार में एक नया सदस्य जुड़ जाएगा।''
शिखा ने TOI को दिए इंटरव्यू में बताया कि जून में उनकी डिलिवरी होनी ड्यू है। मैं और करण दोनों ही प्लान कर रहे थे कि परिवार को हम लोग हरियाणा से मुंबई बुला लेंगे लेकिन इसी बीच कोरोना आ गया। -
शिखा ने बताया कि उन्होंने प्रोडक्शन हाउस को पहले ही बता दिया था कि मैं प्रेग्नेंसी के चलते अप्रैल लास्ट तक ब्रेक लूंगी। प्रोडक्शन हाउस ने भी हामी भर दी थी। लेकिन कोविड-19 की वजह से मैं मार्च से ही ब्रेक पर हूं और लॉकडाउन की वजह से मेरे पति भी घर पर ही हैं। वरना वे भी इधर-उधर ट्रैवलिंग में बिजी रहते हैं।
-
लॉकडाउन के चलते इस कपल को एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताने का मौका मिला है।
कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन में शिखा डॉक्टर्स से ऑनलाइन क्लासेस ले रही हैं कि कैसे ऐसे वक्त में खुद का और बेबी का ध्यान रखा जाना चाहिए। पति करण भी उनका काफी अच्छे से ख्याल रख रहे हैं। -
शिखा ने अपने करियर की शुरुआत ‘लेफ्ट राइट लेफ्ट’ सीरियल से की थी। इसके बाद इन्हें ‘न आना इस देस लाडो’, ‘ससुराल सिमर का’ और ‘लाल इश्क’ में देखा गया था। कुमकुम भाग्य से शिखा को काफी लोकप्रियता मिली।