-
बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे कई सितारें हैं जिन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया था, मगर कुछ समय बाद वह पर्दे से पूरी तरह गायब हो गए। इन्हीं में से एक हैं एक्ट्रेस प्रिया गिल।
-
प्रिया ने फेमिना मिस इंडिया इंटरनेशनल 1995 का खिताब जीता और मिस इंटरनेशनल 1995 में भारत का प्रतिनिधित्व किया था।
-
उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म ‘तेरे मेरे सपने’ थी जो साल 1996 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म काफी हिट हुई थी।
-
अपनी पहली फिल्म के हिट होने के बाद वह कई फिल्मों में नजर आईं। फिल्म ‘सिर्फ तुम’ में उन्होंने अपने सादगी भरे किरदार आरती से लोगों का दिल जीत लिया था।
-
90 के दशक में प्रिया गिल की गिनती बेहतरीन कलाकारों में होती थी। इतना ही नहीं, 1999 में आई फिल्म ‘जोश’ में फिल्म मेकर्स ने प्रिया को शाहरुख खान के अपोजिट कास्ट किया था, जिसके बाद ऐश्वर्या राय को शाहरुख खान की बहन बनना पड़ा।
-
‘तेरे मेरे सपने’, ‘सिर्फ तुम’ और ‘जोश’ जैसी हिट फिल्में देने के बाद प्रिया ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा। कहा जाता है कि इसके बाद प्रिया का करियर डगमगाने लगा, क्योंकि उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही थीं।
-
प्रिया को साइड रोल जैसे किरदार मिलने लगे थे। जिसके बाद उन्होंने पंजाबी और भोजपुरी फिल्म में भी हाथ आजमाया। मगर वो अपनी एक्टिंग का जलवा नहीं बिखेर पाईं। उनकी आखिरी फिल्म साल 2006 में रिलीज हुई फिल्म ‘भैरवी’ थी।
-
एक दशक तक ग्लैमर की दुनिया में रहने के बाद प्रिया अब फिल्मों से काफी दूर हैं। इतना ही नहीं वह सोशल मीडिया पर भी कहीं नजर नहीं आती हैं। प्रिया अब डेनमार्क में रहती हैं और अपनी शादीशुदा जिंदगी को एंजॉय कर रही हैं।
(Photos Source: Indian Express)
(यह भी पढ़ें: छोटी उम्र में झेला पेरेंट्स के तलाक का दर्द, जानिए 52 की होकर भी क्यों सिंगल हैं तब्बू)
