-
यश (Yash) की फिल्म केजीएफ 2 (KGF 2) कमाई के मामले में रुक नहीं रही है। फिल्म में यश को जितना सूट-बूट में दिखाया गया है, असल जिंदगी में वह उतने ही ट्रेडिशनल लुक में रहते हैं। कभी वह कुर्ता और धोती पहनकर जमीन पर खाना खाते नजर आते हैं तो कभी पूजा-पाठ करते। आप भी यश के इन ट्रेडिशनल लुक पर नजर डालिए-
-
इस फोटो में यश कमीज और धोती पहने परिवार के साथ पूजा करते नजर आ रहे हैं।
-
इस ट्रेडिशनल लुक में भी यश कमाल लग रहे हैं।
-
पत्नी राधिका के साथ यश की यह लुक काफी अच्छी लग रही है।
-
अपने ट्रेडिशन से जुड़े यश जमीन पर बैठकर पत्तों में भी खाना खाते हैं।
-
यश कुर्ता पजामा में तो पत्नी राधिका सूट में दिख रही हैं।
-
दोनों ट्रेडिशनल तरीके से दीवाली मना रहे हैं।
-
यह ड्रेस भी केजीएफ स्टार यश पर खूब जंच रही है। (All Photos: Yash Instagram and Facebook)